Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ATM से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, लग गई लोगों की भीड़; फि‍र क्‍या हुआ?

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:16 PM (IST)

    शास्त्रीपुरम में बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर एटीएम भी लगा है। शुक्रवार सुबह एक ग्राहक बैंक में पहुंचा और उसने एटीएम से अधिक नोट निकलने की जानकारी दी। पीछे से दो और लोग पहुंचे जिन्होंने भी यही जानकारी दी और अतिरिक्त धनराशि 16800 रुपये वापस भी किए। इसके बाद बैंक अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए और रखरखाव करने वाली एजेंसी को सूचना दी गई।

    Hero Image
    खबर फैलते ही एटीएम के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई।

    आगरा, जागरण संवाददाता। बैंक आफ इंडिया के शास्त्रीपुरम स्थित एटीएम ने 100 की जगह 500 के नोट उगलना शुरू कर दिया। ये खबर फैलते ही एटीएम के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई। कुछ ही देर में 344 नोटों की विभिन्न लोगों ने निकासी कर ली, जिसकी धनराशि 1.72 लाख रुपये थी। जानकारी होने पर बैंक अधिकारी और एटीएम रखरखाब करने वाली टीम मौके पर पहुंची और संचालन रोक दिया गया। एजेंसी निकासी करने वालों से पैसा वापिसी के लिए उनका डाटा जुटा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक के बाहर ही लगा है एटीएम

    शास्त्रीपुरम में बैंक आफ इंडिया की शाखा के बाहर एटीएम भी लगा है। शुक्रवार सुबह एक ग्राहक बैंक में पहुंचा और उसने एटीएम से अधिक नोट निकलने की जानकारी दी। पीछे से दो और लोग पहुंचे, जिन्होंने भी यही जानकारी दी और अतिरिक्त धनराशि 16800 रुपये वापस भी किए।

    बैंक अधि‍कारी हुए सक्र‍िय

    इसके बाद बैंक अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए और रखरखाव करने वाली एजेंसी को सूचना दी गई। तत्काल कैश मैनेजमेंट सर्विस की टीम मौके पर पहुंच गई और एटीएम का संचालन रोक दिया गया। जांच में पता चला कि तब तक 344 नोट निकल चुके थे।

    तकनीकी खराबी की वजह से न‍िकले गलत नोट

    कैश मैनजमेंट सर्विस के ब्रांच मैनेजर अंशुल मलिक ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण 100 की जगह 500 के नोट निकले। ये प्रक्रिया गुरुवार को कैश भरने के बाद से चल रही थी, लेकिन जानकारी शुक्रवार सुबह हो सकी। कुल 1.72 लाख रुपये की निकासी हुई है। एटीएम को इंजीनियर ठीक करने को कहा गया है। बैंक से डिटेल लेकर निकासी करने वालों से अतिरिक्त भुगतान जमा करने का आग्रह किया जाएगा। अगर किसी ने एक से अधिक बार निकासी की है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई भी कराई जाएगी। थाने में प्रकरण की तहरीर दी गई है।

    यूपी: ATM उगलने लगा नोट तो जेबें भर-भरकर ले गए लोग, घर पहुंचते ही म‍िली ऐसी खबर, उल्‍टे पांव भागना पड़ा बैंक

    बैंक अधि‍कारी ने क्‍या कहा? 

    बैंक आफ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक निशिकांत गौड़ ने बताया क‍ि एजेंसी को बैंक की ओर से सूचित किया गया। ऐसा क्यों हुआ इसकी जानकारी भी मांगी गई। बताया गया है कि 100 के स्थान पर 500 के नोट रख दिए गए थे।