Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब हो गया है ATM Card? इन आसान ट्रिक से घर बैठे ही ऑर्डर करें नया कार्ड

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 01:42 PM (IST)

    अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है या टूट गया है तो घर बैठे ही आसानी से नया कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते तो बैंक में जाकर भी नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक कुछ रुपये का चार्ज लगाती है। ये चार्ज बैंक आपके खाते काटता है।

    Hero Image
    इन आसान ट्रिक से घर बैठे ही ऑर्डर करें नया ATM कार्ड

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस डिजिटलाइज दुनिया में आप घर बैठे कई सामान ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मोबाइल के जरिए एटीएम कार्ड के लिए भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए बैंक कुछ रुपये चार्ज वसूलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हो सकता है कि एटीएम कार्ड खराब हो जाए, टूट जाए या चोरी हो जाए। तो ऐसी स्थिति में आपको नए एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। नीचे हमने कुछ ऐसे तरीकों की बात की है, जिसके जरिए आप नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    नए एटीएम कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई ?

    अगर आपका डेबिट कार्ड खराब हो गया हो या टूट जाए, तो आप आसानी से घर बैठे ही नए एटीएम कार्ड के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल और इंटरनेट सर्विस की जरूरत होगी। नए एटीएम कार्ड के लिए नेट बैंकिंग के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।

    नेट बैंकिंग एटीएम कार्ड ऑर्डर करने का सबसे तेज तरीका है। नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    स्टेप 1- सबसे पहले बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए।

    स्टेप 2- इसके बाद आपको यहां लॉगिन करना होगा।

    स्टेप 3- यहां डेबिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक कर, रिप्लेसमेंट का ऑप्शन चुने।

    स्टेप 4- आपको इसके लिए अपने बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा।

    स्टेप 5- इसमें अपना पता दर्ज कर, रिक्वेस्ट का ऑप्शन चुने।

    स्टेप 6- कुछ दिनों बाद ही आपके घर में नया एटीएम कार्ड आ जाएगा।

    मोबाइल ऐप के जरिए करें अप्लाई

    नेट बैंकिंग वेबसाइट के अलावा आप बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए भी नया एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आप ऐप के जरिए एटीएम कार्ड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर बैंक की मोबाइल ऐप डाउनलोड करनी होगी।

    स्टेप 2- इसके बाद लॉग-इन कर यहां डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुने।

    स्टेप 3- फिर यहां आपको रिप्लेसमेंट का ऑप्शन दिखेगा।

    स्टेप 4- इसके बाद यहां आपको घर का एड्रेस दर्ज करना होगा।

    स्टेप 5- कुछ दिनों बाद ही डेबिट कार्ड घर में डिलीवर हो जाएगा।

    आप ऊपर दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से घर बैठे ही एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।