Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले दो सालों में चीन होगा एप्पल का सबसे बड़ा बाजार

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2015 01:54 PM (IST)

    अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले दो सालों में चीन उसका सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। चीन की यात्रा पर आए कुक ने समाचार पोर्टल क्यूक्यू डॉट कॉम से कहा कि कंपनी चीन में एप्पल स्टोर की संख्या

    बीजिंग। अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक कंपनी एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले दो सालों में चीन उसका सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा। चीन की यात्रा पर आए कुक ने समाचार पोर्टल क्यूक्यू डॉट कॉम से कहा कि कंपनी चीन में एप्पल स्टोर की संख्या में भारी वृद्धि करेगी और चीन के बाजार में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली एप्पल पे पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एप्पल चीन में एप्पल पे लॉन्च करने के लिए चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और विभिन्न बैंकों से बात कर रही है। कुक ने कहा कि अगले दो साल में चीन एप्पल का सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा और यहां एप्पल स्टोरों की संख्या भी इस अवधि में दोगुनी बढ़कर 40 हो जाएगी।

    पिछले महीने एप्पल ने कहा था कि चीन में उसकी आय 71 फीसदी बढ़ी है। इसके साथ ही चीन यूरोप को पीछे छोड़कर अमेरिका के बाद एप्पल का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है। कंपनी ने कहा कि गत तिमाही चीन में 6.1 करोड़ आईफोन बिके और यह संख्या अमेरिका में बिके आईफोन से अधिक है।

    कुक ने चीन के सोशल नेटवर्किं ग साइट पर यह भी घोषणा की कि कंपनी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के सहयोग से उत्पादों की पैकेजिंग में खर्च होने वाले कागजों की मात्रा घटाएगी और 4,05,000 हेक्टेयर चीन के वनों की रक्षा में सहयोग देगी।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें