RBI: सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री के लिए आरबीआई ने किया एप लांच, सरल तरीके से हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
आरबीआइ ने मंगलवार को खुदरा निवेशकों सहित अन्य के लिए चीजों को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए। इसके तहत जहां एक तरफ सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी के लिए मोबाइल एप जारी किया। मोबाइल एप के जरिये खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन एप का उपयोग करके सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री कर सकते हैं। पोर्टल सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब आधारित प्लेटफार्म है।

पीटीआई, नई दिल्ली। आरबीआइ ने मंगलवार को खुदरा निवेशकों सहित अन्य के लिए चीजों को सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए। इसके तहत जहां एक तरफ सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की भागीदारी के लिए मोबाइल एप जारी किया वहीं दूसरी तरफ सरल तरीके से ऑनलाइन आवेदन को लेकर प्रवाह पोर्टल शुरू किया।
मोबाइल एप के जरिये खुदरा निवेशक अब अपने स्मार्टफोन एप का उपयोग करके सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री कर सकते हैं। प्रवाह (नियामकीय आवेदन, सत्यापन और मंजूरी के लिए प्लेटफार्म) पोर्टल सुरक्षित और केंद्रीकृत वेब आधारित प्लेटफार्म है।
यह किसी भी व्यक्ति या इकाई के लिए आरबीआइ से जुड़े मामलों में मंजूरी, लाइसेंस या नियामकीय अनुमोदन प्राप्त करने का प्लेटफार्म है। आरबीआइ ने पोर्टल की विशेषताओं को साझा करते हुए कहा कि विभिन्न नियामक और निगरानी विभाग से जुड़े 60 आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।