Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल पर भारी पड़ा गूगल एंड्रॉयड टैबलेट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 30 Apr 2014 09:12 AM (IST)

    दुनिया भर के टैबलेट बाजार में एंड्रॉयड ने एक बार फिर एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। बाजार अध्ययन करने वाली संस्था स्ट्रैटजी एनालिटिक्स के मुताबिक, मौजूदा साल की पहली तिमाही में एंड्रॉयड ने वैश्रि्वक टैबलेट बाजार के 65.

    वाशिंगटन। दुनिया भर के टैबलेट बाजार में एंड्रॉयड ने एक बार फिर एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। बाजार अध्ययन करने वाली संस्था स्ट्रैटजी एनालिटिक्स के मुताबिक, मौजूदा साल की पहली तिमाही में एंड्रॉयड ने वैश्रि्वक टैबलेट बाजार के 65.8 फीसद हिस्से पर कब्जा जमा लिया है जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 53 फीसदी अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड की बिक्री लगातार बढ़ रही है और दुनिया के दो तिहाई टैबलेट बाजार में इसका वर्चस्व हो गया है। इस दौरान, एप्पल के आईपैड की बिक्री काफी घटी है जिससे बाजार में इसकी हिस्सेदारी पिछले वर्ष की समान अवधि के 40.3 प्रतिशत से कम होकर 28.4 प्रतिशत पर आ गयी है। यह स्थिति तब रही है जबकि आलोच्य अवधि में वैश्विक स्तर पर टैबलेटों की बिक्री में 19 फीसद का इजाफा रहा है।

    मजे की बात यह है कि एप्पल ने सबसे पहले आईपैड को बाजार में उतार था लेकिन आज वह खुद इसमें एंड्रॉयड के हाथों पिछड़ रही है। मौजूदा साल की पहली तिमाही में एंड्रॉयड टैबलेटों की कुल बिक्री करीब 3 करोड़ 80 लाख रही जबकि एप्पल के आईपैड्स की बिक्री 2 करोड़ 56 लाख ही रही।

    पढ़ें : गूगल प्लस बनाने वाले ने गूगल को कहा अलविदा

    पढ़ें : इसने एप्पल के मालिक को ही नौकरी से कर दिया था बाहर, आ गया है भारत