Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ता फैशन वर्टिकल 'बाजार' खोलेगा Amazon, ट्रेंडी फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट की होगी भरमार

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 21 Feb 2024 04:55 PM (IST)

    अमेजन ने अपने पार्टनर्स को एक संदेश भेजा है जिसके अनुसार नया वर्टिकल बाजार एक विशेष स्टोर है जहां गैर-ब्रांडेड और ट्रेंडी फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की सप्लाई करने वाले विक्रेताओं पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा। ये प्रोडक्ट पर एक विशेष स्टोर में प्रदर्शित किए जाएंगे जिससे कस्टमर्स के लिए उन्हें ढूंढना आसान हो जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    सस्ता फैशन वर्टिकल 'बाजार' खोलेगा Amazon, यहां जानें डिटेल

    आईएएनएस, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन भारत में 'बाजार' नाम से कम कीमत वाला फैशन और लाइफस्टाइल वर्टिकल लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने पार्टनर्स को एक संदेश भेजा है, जिसके अनुसार नया वर्टिकल बाजार एक  विशेष स्टोर है,  जहां गैर-ब्रांडेड और 'ट्रेंडी' फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की सप्लाई करने वाले विक्रेताओं पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि आपके प्रोडक्ट पर एक विशेष स्टोर में प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे कस्टमर्स के लिए उन्हें ढूंढना आसान हो जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार के माध्यम से बेची जाने वाली वस्तुओं की कीमत 600 रुपये से कम होगी।

    संचार में, ई-कॉमर्स दिग्गज ने यह भी उल्लेख किया है कि बाजार विक्रेताओं को लाखों ग्राहकों तक पहुंच, 'परेशानी मुक्त' डिलीवरी और शून्य रेफरल शुल्क देगा। 

    यह भी पढ़ें - Economic Growth: अगर हासिल करनी है 10 फीसदी की विकास दर, तो करना होगा यह काम; अरविंद पनगढ़‍िया ने दिखाई राह

    शुद्ध बिक्री में 14% की बढ़ोतरी

    आपको बता दें कि  31 दिसंबर, 2023 को समाप्त अवकाश तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी।

    अमेज़न के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि पिछला छुट्टियों का मौसम 'रिकॉर्ड-तोड़' था। 2023 की चौथी तिमाही में शुद्ध आय बढ़कर 10.6 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 0.3 बिलियन डॉलर थी।

    अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) सेगमेंट की बिक्री में 13% की वृद्धि हुई प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष 24.2 बिलियन हो गया।

    यह भी पढ़ें - PM KISAN Yojana के अलावा इन स्कीम से भी किसान बदल सकते हैं अपनी जिंदगी, जानें पूरी डिटेल्स

     

    comedy show banner
    comedy show banner