No Cost EMI या फिर BNPL... दोनों पर ब्याज नहीं, लेकिन जरूरत के हिसाब से आपके लिए क्या है सही? समझें
No Cost EMI or BNPL नो कॉस्ट ईएमआई और बीएनपीएल दोनों एक तरह की क्रेडिट सुविधा है जिसमें ब्याज मुक्त लोन मिलता है। हालांकि प्रोडक्ट्स खरीदने के बाद निर्धारित अवधि या किस्तों में पैसों का भुगतान करना होता है। खास बात है कि ऑनालइन के साथ-साथ इन दोनों सुविधाओं का लाभ ऑफलाइन स्टोर पर भी लिया जा सकता है।

नई दिल्ली। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो गई हैं और आज 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट व अमेजन (Amazon-Flipkart Sale) पर त्योहारी सेल की शुरुआत हो गई है। टैक्स की दरें कम होने के बाद करोड़ों लोग दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग के लिए टूट पड़े हैं। खास बात है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा डिस्काउंट और क्रेडिट कार्ड्स पर नो कॉस्ट ईएमआई समेत BNPL जैसी सुविधाएं तक दे रहे हैं।
खास बात है कि नो कॉस्ट ईएमआई में जहां सामान किस्तों पर आ जाएगा। वहीं, बाय नाऊ पे लेटर (BNPL) के तहत प्रोडक्ट खरीदने के बाद पेमेंट क्रेडिट कार्ड की तरह एक खास अवधि तक कर सकते हैं। अगर आप भी इस त्योहारी सेल में नो कॉस्ट ईएमआई या बीएनपीएल के तहत सामान खरीदना चाहते हैं तो इन दोनों सुविधाओं के फायदे जान लें।
क्या है BNPL सुविधा
बाय नाऊ पे लेटर (BNPL) एक शॉर्ट टर्म लोन जैसा विकल्प है जो कंज्यूमर्स को तुरंत सामान खरीदने और बाद में उसका भुगतान करने की सुविधा देता है। खास बात है कि इसमें कोई ब्याज नहीं लगता है। पैसा चुकाने की अवधि हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग हो सकती है।
-BNPL की सुविधा कम से कम या बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के मिल जाती है।
-पूर्व निर्धारित अवधि (आमतौर पर 15-90 दिन) के भीतर पेमेंट करने पर कोई ब्याज नहीं देना होता है।
-ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर दोनों पर खरीदारी के दौरान यह सुविधा
छोटी से मध्यम आकार की खरीदारी (₹1,000-₹50,000) के लिए यह एक अच्छी सुविधा है, खासकर जब आप ईएमआई का बोझ नहीं चाहते हो।
EMI और No Cost EMI?
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की शॉपिंग में क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई व नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ लिया जा सकता है।
-जहां, ईएमआई पर ब्याज के साथ 3, 6 महीने या सालभर में पैसों का भुगतान करना होता है।
-वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई में कोई इंटरेस्ट पे नहीं करना पड़ता है।
-ईएमआई की अवधि 3 महीने से लेकर 12 महीने तक होती है।
अगर आप बड़ी खरीदारी करते हैं और किस्तों में भुगतान करना चाहते हैं तो नो कॉस्ट ईएमआई बेहतर विकल्प है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।