Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alakh Pandey फिजिक्सवाला कोचिंग IPO पर आया बड़ा अपडेट, सेबी के पास जमा हुआ 3820 करोड़ रुपये का ये नया प्लान

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:05 PM (IST)

    एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) जल्द ही आईपीओ लाने वाला है। कंपनी ने सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल किया है जिसका लक्ष्य 3820 करोड़ रुपये जुटाना है जिसमें से 3100 करोड़ रुपये के नए इश्यू होंगे। अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी 360 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश करेंगे।

    Hero Image
    एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) जल्द ही आईपीओ लाने वाला है।

    नई दिल्ली। एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PW) का IPO जल्द ही आने वाला है। कंपनी ने सेबी के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) दाखिल किया है। इसका टारगेट 3,100 करोड़ रुपये के नए इश्यू के साथ 3,820 करोड़ रुपये जुटाना है। इसके को-फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी इसके लिए 360 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंपनी को 18 जुलाई को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी। वेस्टब्रिज, जीएसवी और लाइटस्पीड द्वारा समर्थित, एडटेक ने नए ऑफलाइन और हाइब्रिड केंद्र (460 करोड़ रुपये) स्थापित करने, मौजूदा केंद्रों के लिए पट्टे के भुगतान (548 करोड़ रुपये) को पूरा करने, सहायक कंपनियों में निवेश (81 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

    इक्विटी शेयरों का अंकित मूल्य 1 रुपये प्रति शेयर है। प्राइस बैंड, IPO समय, लिस्टिंग डेट और अन्य जानकारी सेबी की मंजूरी मिलने के बाद जारी की जाएगी। जुलाई में, फिजिक्सवाला को गोपनीय रूप से दायर किए गए अपने मसौदा पत्रों के लिए बाजार नियामक की मंजूरी प्राप्त हुई।

    पिछले फंडिंग राउंड में, जो कि फिजिक्सवाला के पिछले वैल्युएशन $1.1 बिलियन (करीब 9698 करोड़ से) से 2.5 गुना अधिक था। हॉर्नबिल कैपिटल लीड करने वाले में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के साथ-साथ मौजूदा निवेशक जीएसवी और वेस्टब्रिज ने भी भाग लिया था।

    डीआरएचपी के अनुसार, प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी प्रत्येक 360 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचेंगे।

    जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी आईपीओ के प्रमुख बैंकर हैं।

    यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते खुलेंगे 10 नए आईपीओ, ₹56 का होगा सबसे सस्ता शेयर, चेक करें किसका GMP उड़ा रहा धुंआ

    कंपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को पढ़ाती है। डीआरएचपी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025 में इस प्लेटफॉर्म के 44.6 लाख पेड यूजर्स थे, जो वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25 के बीच 59% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़े।

    फिजिक्सवाला भारत में राजस्व के मामले में टॉप 5 शिक्षा कंपनियों में से एक है। रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके मुख्य यूट्यूब चैनल 'फिजिक्सवाला-अलख पांडे' के 15 जुलाई, 2025 तक लगभग 1.37 करोड़ सब्सक्राइबर थे। 31 मार्च तक कंपनी 198 ऑफलाइन केंद्र संचालित कर रही थी।

    फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे (Alakh Pandey) हैं। उनकी नेटवर्थ 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। आइए शिक्षक दिवस के मौके पर उनकी पूरी कहानी जानते हैं।

    "IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner