Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Goel ने Byju’s से दिया इस्तीफा, Vedanta Ltd. में CFO के रूप में दोबारा हुए शामिल

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 11:17 AM (IST)

    अनिल अग्रवाल की वेदांता ने आज घोषणा की कि कंपनी ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अजय गोयल की नियुक्ति की गई है। गोयल ने बायजू में शामिल होने के ठीक छह महीने बाद कंपनी छोड़ दी और अपनी पुरानी कंपनी वेदांता में फिर से शामिल हो गए हैं। अजय गोयल बायजू में भी सीएफओ थे। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    अजय गोयल बायजू में भी सीएफओ के पद पर थे।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अनिल अग्रवाल की वेदांता ने आज बताया कि कपंनी ने मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में अजय गोयल (Ajay Goel) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

    एडटेक मेजर बायजू (Byju's) को ज्वाइंन करने के 6 महीने के बाद ही अजय गोयल ने इस्तीफा देकर अपनी पुरानी फर्म वेदांता को दोबारा ज्वाइन किया है। आपको बता दें कि अजय गोयल बायजू में भी सीएफओ ही थे।

    कब से संभालेंगे पदभार?

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय गोयल 30 अक्टूबर से वेदांता के सीएफओ के रूप में पदभार संभालेंगे। अजय गोयल वेदांता के सीएफओ के साथ-साथ कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) भी होंगे।

    वेदांता ने किया था डीमर्ज का एलान

    हाल ही में वेदांता ने बड़े पैमाने पर डीमर्जर की घोषणा की थी जहां वेदांता ने अपने कारोबार को छह अलग-अलग संस्थाओं में बांटा था।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेदांता की वर्तमान सीएफओ सोनल श्रीवास्तव (Sonal Shrivastava) जून में वेदांता से जुड़ी थी और उन्होंने अनिव अग्रवाल को पिछले महीने ही अपने पद से इस्तीफे के बारे में सूचित किया था।

    वेदांता से कौन से कंपनियां हो रही हैं डीमर्ज

    पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Ltd) से एल्यूमीनियम, तेल और गैस, बिजली, स्टील और लौह सामग्री, और बेस मटेरियल जैसी कंपनी अलग होगी और शेयर बाजार में लिस्ट होगी। वेदांता के बोर्ड सदस्यों ने इस डीमर्ज की मंजूरी भी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बायजू को लगा झटका

    अजय गोयल का इस्तीफा बायजू के लिए एक झटका हो सकता है। आपको बता दें कि बायजू ने अभी तक 31 मार्च, 2022 तक वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा नहीं की है।

    3 प्रतिशत से अधिक गिरा है वेदांता का शेयर

    कल यानी सोमवार 23 अक्टूबर को वेदांता लिमिटेड के शेयर में 3.37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी का शेयर कल 7.50 रुपये टूटकर 215.25 रुपये पर बंद हुआ था। आज दशहरा के अवसर पर बाजार बंद है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner