Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने Microsoft के साथ की पार्टनरशिप, अब ग्राहकों को मिलेगी इंटीग्रेटेड कॉलिंग की सुविधा

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 10:40 AM (IST)

    टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच इंटीग्रेटेड कॉलिंग को लेकर साझेदारी हुई है। अब ग्राहकों को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। अभी तक यह सुविधा केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को मिलती है। इस साझेदारी से ग्राहकों के लिए स्केलेबिलिटी सुनिश्चित होगी। आइए रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Airtel ने Microsoft के साथ की पार्टनरशिप

    पीटीआई, नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल और माइक्रोसॉफ्ट ने एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से फोन कॉल की सुविधा मिलेगी। इस तरह के कॉल को इंटीग्रेटेड कॉलिंग कहा जाता है। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह पहली बार है कि देश में कोई ओवर-द-टॉप प्लेयर मोबाइल और लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को कनेक्ट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी यह सुविधा केवल एंटरप्राइज़ ग्राहकों को मिलती है।

    एयरटेल आईक्यू, बिजनेस हेड, अभिषेक बिस्वाल ने बयान में कहा

    माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक के साथ कनेक्टिविटी की एयरटेल की पारंपरिक ताकत के परिणामस्वरूप विश्वसनीयता, लागत बचत, प्रबंधन में आसानी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी ग्राहकों के लिए स्केलेबिलिटी सुनिश्चित होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि आगे जाकर वे केवल उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

    यह नई सर्विस उद्यमों को काम के प्रवाह के भीतर संचार और सहयोग को सुव्यवस्थित करने वाली टीमों के अनुभव के माध्यम से बाहरी उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और लेने में सक्षम बनाएगी।

    माइक्रोसॉफ्ट, कंट्री हेड, मॉडर्न वर्क एंड सरफेस, भारत और दक्षिण एशिया, श्रुति भाटिया ने कहा

    हम एयरटेल के साथ साझेदारी करके और एक अभिनव समाधान पेश करके रोमांचित हैं जो भारत के कार्यबल को उत्पादकता, सहयोग और दक्षता के एक नए स्तर को अनलॉक करने में सक्षम बनाएगा, जिससे देश में काम का भविष्य बदल जाएगा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner