Airtel Recharge Plans: एयरटेल लाया World Cup के लिए खास प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ बढ़ेगा क्रिकेट का रोमांच
Airtel Data Pack World Cup 2023 के आगाज के साथ ही क्रिकेट फैन्स में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस उत्साह को दोगुना करते हुए एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए नया डेटा प्लान और DTH प्लान ला रहा है। ये प्लान काफी किफायती है और कस्टमर्स को टॉप क्लॉस एक्सपीरियंस मिलता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही टेलीकॉम कंपनी जोर शोर से अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने में नए प्लान को पेश करने में जुट गई है। इस टूर्नामेंट में भारत 10 टीमों की मेजवानी कर रहा है।
फिलहाल एयरटेल ने मोबाइल यूजर्स के लिए नए डेटा प्लान की घोषणा की है, जिससे मैचों की स्ट्रीमिंग आसानी हो जाएगी। कंपनी ने विशेष क्रिकेट प्लान पेश किए हैं , जो प्रीपेड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
Airtel World Cup 2023 डेटा प्लान
एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट के लिए दो नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 99 रुपये का प्लान शामिल है, जो 2 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा देता है। इसके अलावा कंपनी ने 49 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसमें 1 दिन के लिए 6GB डेटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें - ICC Cricket World Cup 2023: Disney+ Hotstar में जुड़े नए फीचर्स, क्रिकेट देखने का डबल होगा अब मजा
एयरटेल DTH प्लान
- कंपनी ने कस्टमर्स के लिए एयरटेल DTH स्पेशन रिचार्ज प्लान को भी पेश किया है। इसके लिए एयरटेल ने स्टार नेटवर्क के साथ भी कॉलेबरेशन कर रहा है। इससे यूजर्स को स्टार स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो से चैनल चुनने और जोड़ने में आसानी होगी।
- बता दें कि एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स पर एक क्विक-एक्सेस प्रोमो-रेल चला रहा है। इससे आपको अपनी पसंदीदा भाषा में क्रिकेट मैच को देखने में मदद मिलेगी।
जियो ने भी लॉन्च किए प्लान
- जियो ने भी अपने यूजर्स के लिए नए प्लान लॉन्च किए है, जो डिज्नी + हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के साथ आते है। इन प्लान की कीमत 388 रुपये और 808 रुपये है।
- 388 वाले प्लान के साथ आपके 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डेली डेटा मिलता है। वहीं 808 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ 2GB डेली डेटा मिलता है।
यह भी पढ़ें - ICC World Cup 2023: Jio के इन प्लान्स में मिलता है सबसे ज्यादा डेली डेटा, टॉप क्लॉस स्पीड में देख सकेंगे मैच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।