Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Air India ने आइकॉनिक महाराजा मस्टक को कहा ‘टाटा’, रीब्रांडिंग के बाद हुए ये बदलाव

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 02:16 PM (IST)

    एक समय संकट से गुजर रही एयर इंडिया को न केवल उसका पुराना मालिक टाटा ग्रुप मिला बल्कि अब इस एयरलाइन को रीब्रांड करके नया लुक दिया गया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कल अपना लोगो और पोशाक बदल दी। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एयर लाइन का नया पोशाक कैसा है।

    Hero Image
    Air India ने आइकॉनिक महाराजा मस्टक को कहा ‘टाटा’, रीब्रांडिंग के बाद हुए ये बदलाव

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: एक वक्त में संकट में पड़ी एयर इंडिया को न सिर्फ उसके पुराने मालिक टाटा ग्रुप ने संभाला बल्कि अब एयरलाइन को रीब्रांड कर एयरलाइन को एक नए तेवर और कलेवर में कल पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा की स्वामित्व वाली देश की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक एयर इंडिया (Air India) ने कल अपने लोगो (Logo) और अपने पोशाक (Livery) को बदल दिया। आज हम आपको एयर इंडिया के नए पोशाक के बारे में बताने जा रहे हैं।

    रीब्रांडिंग से क्या बदला?

    रीब्रांडिंग में अगर सिर्फ लोगो को बदला जाए तो उतना मजा नहीं आता जितना लोगो के साथ-साथ पोशाक के बदलने पर आता है। एयर इंडिया के विमान का नाम अब धड़ के किनारे (Fuselage) और बेली (Belly) पर नए फॉन्ट में लिखा होगा।

    विमान की पोशाक में क्लासिक एयर इंडिया के लाल और नारंगी रंग को एक विस्तारित रंग पैलेट के रूप में पेश किया गया है, जिसमें विमान की टेल और बेली पर गहरे लाल, बैंगन और सोने रंग का इस्तेमाल है।

    एयरलाइन ने साइड से हिंदी में लिखा एयर इंडिया लिखा हटा दिया है और उसकी जगह बेली पेंट जोड़ दिया है।किसी भी फ्लाइट की टेल (Tail) सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करती है।

    इस नए पोशाक में, टेल में विस्तारा के सुनहरे खिड़की के किनारे, प्रतिष्ठित लाल और बैंगनी रंग का मिश्रण शामिल है, जो एयरलाइन के इतिहास और भविष्य का संकेत है। विमान के बाकी हिस्सों में भी इसी कलर कॉम्बिनेशन का उपयोग किया गया है, जिसमें लाल पंखों की युक्तियां और बेली पर सोने का उच्चारण है।

    प्लेन में कब से दिखेगी नई पोशाक

    एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन का कहना है कि नई पोशाक पहनने वाला पहला विमान एयरलाइन का A350 होगा, जो दिसंबर 2023 में आएगा।

    वर्तमान एयर इंडिया बेड़े में एयरबस A320 परिवार और बोइंग के वाइड बॉडी 777 और 787 के बीच विभाजित 120 विमान हैं।

    एयरबस और बोइंग से एयर इंडिया के हालिया ऑर्डर में 210 एयरबस A320neo परिवार के विमान और 40 A350s प्लस 190 737 MAX, 20 787s और बोइंग से 10 777Xs शामिल हैं।

    महाराजा को ‘टाटा’

    एयर इंडिया का एतिहासिक महाराजा मस्कट को नए लोगो में जगह नहीं दिया गया है। कई लोग महाराजा और उसके इतिहास को याद करेंगे लेकिन यह स्पष्ट है कि एयर इंडिया अब अपने भविष्य बनाने के लिए अपने अतीत को विराम दे रहा है।

    हालांकि एयरलाइन ने पूरी तरह से महाराजा मस्कट को नहीं हटाया गया है। एयरलाइन ने कहा कि महाराजा की उपस्थिति एयरलाइन की प्रीमियम कक्षाओं और हवाई अड्डे के लाउंज तक रहेगी। एयरलाइन ने महाराजा को बनाए रखने का निर्णय एयरलाइन के पुराने यात्रियों की उदासीन अपील से प्रेरित होकर लिया है।