Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Strike: आज नहीं होगी बैंकों की हड़ताल, AIBEA ने कहा- समस्याओं के समाधान पर बनी सहमति

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 09:30 AM (IST)

    Bank Strikeऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने 19 नवंबर को होने वाली बैंक हड़ताल को वापस ले लिया है। इस हड़ताल को बैंक कर्मियों की ओर से बुलाया गया था जिसे इंडियन बैंक एसोसिएशन से बातचीत के बाद टाल दिया गया है।

    Hero Image
    AIBEA calls off Nov 19 nation-wide bank strike

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA) की तरफ से शनिवार को प्रस्तावित बैंक हड़ताल वापस ले ली गई है। एआईबीईए की ओर से ये फैसला इंडियन बैंक एसोसिएशन से बातचीत में अधिकांश समस्याओं के समाधान पर सहमति के बाद लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद देश के सभी हिस्सों में बैंक पहले की तरह ही खुले रहेंगे और लेनदेन भी जारी रहेगा। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। आईबीए और बैंक इस मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से हल करने पर सहमत हुए हैं। इस कारण हमने हड़ताल को फिलहाल के लिए टालने का फैसला किया है।

    सामान्य रहेगा कामकाज

    एआईबीईए की ओर से हड़ताल को वापस लेने के बाद सभी सरकार बैंकों में कामकाज सामान्य रहेगा। सभी प्रकार के लेनदेन किए जा सकेंगे। बता दें, 19 नवंबर को महीने के तीसरे शनिवार को होने के कारण देशभर में सभी बैंक खुले रहते हैं। हर महीन के पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले रहते हैं।

    इन कारणों के किया था Bank Strike का फैसला

    एआईबीईए ने हड़ताल पर जाने के पीछे कई कारणों का हवाला दिया था। इसमें ट्रेड यूनियन के अधिकारों का हनन , बैंक में सरकारी नौकरी पर मंडराते खतरे, सरकार बैंकों में सैलरी रिजर्वेशन से इनकार और बैंक कर्मचरियों से सही व्यवहार न होना था। इसके अलावा सरकार की ओर से पीएसयू बैंकों के निजीकरण और बैंक कर्मियों की सुरक्षा की मांगों आदि की गई थी। इसके लिए यूनाइटेड फोरम ने भी एआईबीईए की ओर से की जाने वाली इस हड़ताल समर्थन किया था।

    ये भी पढ़ें-

    KCC: सरकार की इस योजना में किसानों को मिलता है मामूली ब्याज दर पर लोन, आवेदन करना भी बेहद सरल

    Elon Musk बोलते रहे और Twitter के कर्मचारी मीटिंग छोड़कर चले गए... अब दफ्तरों को बंद करने की नौबत