'Fortune' ब्रांड नाम से बाजार में बिक रहा था नकली माल, अदाणी विल्मर ने दर्ज कराई एफआईआर
Adani Wilmar News अदाणी विल्मर की ओर से किए गए नियमित मार्केट सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ। कंपनी की ओर से इसे लेकर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिले के बादलपुर पोलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। कंपनी फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से खाद्य तेलों के साथ दाल चावल और आटा जैसे खाद्य उत्पादों की बिक्री करती है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में खाद्य तेल बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक अदाणी विल्मर की ओर से शनिवार को कंपनी के ब्रांड 'फॉर्च्यून' नाम से नकली खाद्य तेल बेच रहे एक बी2बी प्लेटफॉर्म पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कंपनी की ओर से किए गए नियमित मार्केट सर्वे में पाया गया कि एक बी2बी प्लेटफॉर्म पर उसके ब्रांड 'फॉर्च्यून' नाम से नकली खाद्य तेल बेचने का मामला सामने आया।
.jpg)
कंपनी ने दर्ज कराई एफआईआर
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि कंपनी की ओर से अपनी एजेंसी के जरिए नकली खाद्य तेल बेचने वाले बी2बी प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। ये एफआईआर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिले के बादलपुर पोलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
कंपनी ने आगे कहा कि कानूनी एजेंसियों की ओर ये बी2बी प्लेटफॉर्म के गोदाम पर छापा मारा गया, जहां पर बहुत अधिक मात्रा में कंपनी के 'फॉर्च्यून' ब्रांड का लेवल लगे नकली माल पकड़ा गया।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम नकली माल के मिलने को लेकर काफी चिंतित हैं। इससे ग्राहकों की स्वास्थ्य को खतरा है। हम इसके सोर्स की पहचान के लिए सरकारी एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं, जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
बता दें, 'फॉर्च्यून' अदाणी विल्मर का फ्लैगशिप ब्रांड है, जिसके तकत कंपनी खाद्य तेल के साथ दाल, आटा और चावल जैसे फूड प्रोडक्ट्स भी बेचती है।
क्या-क्या पकड़ गया?
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉर्च्यून कच्ची घानी सरसों के तेल की एक लीटर की 126 बोतले पकड़ी गई हैं। इसके अलावा फॉर्च्यून रिफाइंड सोयाबिन ऑयल की एक लीटर के 37 पैक और फॉर्च्यून सरसों के तेल की 16 बोतलें मिली हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।