अब आटा के साथ-साथ गेहूं भी बेचेगी फॉर्च्यून, Adani Wilmar का नया मास्टरस्ट्रोक
गौतम अदाणी की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर की फॉर्च्यून अब सिर्फ आटा नहीं बल्कि गेहूं भी बेचेगी। कंपनी देश की उच्च गुणवत्ता वाला गेंहू जैसे शरबती पूर्णा 1544 किस्म के गेंहू बेचेगी। फिलहाल कंपनी के ये गेहूं दिल्ली महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान में उपलब्ध होंगे।