Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आटा के साथ-साथ गेहूं भी बेचेगी फॉर्च्यून, Adani Wilmar का नया मास्टरस्ट्रोक

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 26 May 2023 09:37 PM (IST)

    गौतम अदाणी की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर की फॉर्च्यून अब सिर्फ आटा नहीं बल्कि गेहूं भी बेचेगी। कंपनी देश की उच्च गुणवत्ता वाला गेंहू जैसे शरबती पूर्णा 1544 किस्म के गेंहू बेचेगी। फिलहाल कंपनी के ये गेहूं दिल्ली महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान में उपलब्ध होंगे।

    Hero Image
    Now Fortune will sell wheat along with flour, Adani Wilmar's new masterstroke

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: उद्योगपति गौतम अदाणी की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर ने अपने ब्रांड फॉर्च्यून के साथ अब गेहूं की श्रेणी में कदम रखा है। इसका मतलब यह की अब अदाणी विल्मर की फॉर्च्यून ब्रांड आटा के साथ-साथ साबूत गेहूं भी बेचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेहूं का यह वेरिएंट भेजेगी फॉर्च्यून

    अडानी विल्मर ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि फॉर्च्यून ब्रांड के तहत शरबती, पूर्णा 1544, लोकवान और एमपी ग्रेड 1 जैसे गेहूं की किस्म दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में फॉर्च्यून ब्रांड के तहत उपलब्ध होंगे।

    कंपनी ने कहा की देश के पेश्चिम और उत्तर में जो परिवार हैं वो गेहूं कि किस्मों को बहुत अच्छी तरीके से चयन करके चुनते हैं और वे पड़ोस के स्टोर से उसे खरीदा पसंद करते हैं। फॉर्च्यून ब्रांड ग्राहकों को यही सुविधा देने की कोशिश करेगा।

    बेहतर गुणवत्ता प्रदान करेगी फॉर्च्यून

    अदाणी विल्मर के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एंड सेल्स विनीत विश्वंभरण ने कहा फॉर्च्यून होल व्हीट किस्मों की रेंज ग्राहकों को वहीं गेहूं देगी जिसकी वे तलाश कर रहे हैं और फॉर्च्यून स्पष्ट रूप से बेहतर गुणवत्ता और विविधता आश्वासन के लिए ग्राहकों के बीच अलग पहचान बनाएगी।

    बाजार में विकल्पों की सख्त जरूरत

    विनीत विश्वंभरण ने कहा की बाजार में असली और मिलावट रहित गेहूं के विकल्पों की सख्त जरूरत है और इसिलिए हमारे उत्पाद पूरे देश में उपभोक्ताओं को एक संपूर्ण और मिलावट रहित गेहूं का अनुभव प्रदान करेंगे।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें