Adani Ports में तूफानी तेजी, 4 दिन में ही लगभग ₹1200 से ₹1300 पहुंचा शेयर, क्या है वजह?
Adani Ports Share Price Adani Ports के शेयर्स में पिछले कुछ दिनों से तूफानी तेजी देखी गई है। खबर लिखते समय सुबह 1046 बजे इसके एक शेयर का दाम 1328.30 रुपये चल रहा है। इसके शेयर में अभी 60 रुपये से भी ज्यादा की वृद्धि है। चलिए जानते हैं कि अडानी पोर्ट्स के शेयर में एकदम से आए इस उछाल का कारण क्या हो सकता है?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अडानी पोर्ट्स का नाम दिग्गज शेयरों में गिना जाता है। इसके शेयर में लगातार चार दिनों से खरीदारी का माहौल बना है। अगर पिछले महीने अप्रैल से ही तुलना की जाए तो अभी अडानी पोर्ट्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन इसका क्या कारण हो सकता है?
अडानी के शेयर हाई रिस्क वाले होते हुए भी निवेशकों के पसंदीदा रहे हैं। क्योंकि इसमें रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है।
आज अडानी शेयर में कितनी हुई बढ़ोतरी?
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को अडानी पोर्ट के शेयर में 5 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसकी तुलना अगर आप अन्य शेयर से करते हैं, तो ये ज्यादा अधिक नहीं है। लेकिन अडानी पोर्ट के पिछले कुछ दिनों के प्रदर्शन के मुकाबले ये अभी ज्यादा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इसलिए इसमें निवेशक अब रुचि दिखा रहे हैं। अभी लिखते समय सुबह 10:56 में अडानी पोर्ट के शेयर में 67.45 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है। इस समय इसके एक शेयर की कीमत 1334.50 रुपये चल रही है।
क्यों हो रही है तेजी?
अडानी पोर्ट के शेयर में 1 मई के बाद से अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसकी वजह है अच्छे तिमाही नतीजे। 1 मई 2025 को अडानी पोर्ट ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किए हैं। जो पहले से काफी बेहतर हैं।
कंपनी के रेवेन्यू में ही 16 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी ने 31,079 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है। इसके साथ ही कंपनी का टैक्स के बाद मिलने वाला लाभ 11,061 करोड़ रुपये रहा है। जो पहले के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है।
वहीं इससे पहले यानी वित्त वर्ष 2024 के पहले तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6897 करोड़ रुपये था। इसके अलावा उस समय टैक्स के बाद मिलने वाला लाभ भी 2,015 करोड़ रुपये रहा।
पिछले दिनों से कितना बढ़ा शेयर?
25 अप्रैल को इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली। उस समय इसके एक शेयर का दाम 1192 रुपये चल रहा था। हालांकि 30 अप्रैल तक आते-आते इसके शेयर का दाम फिर से 1200 रुपये करीब पहुंच गया। लेकिन 1 मई के बाद इसके शेयर का दाम 1300 रुपये करीब पहुंच गया। जिसका कारण अच्छे तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। वहीं 2 मई से अब तक इसके शेयर का दाम 1350 रुपये पहुंच गया है।
इसके शेयर में आज के दिन ही लगभग 90 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है। जो इसके पिछले कुछ दिनों के प्रदर्शन से बेहतर मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Demat Account Recover: क्या डीमैट अकाउंट पड़े-पड़े हो गया है बंद, जानें कैसे करें इसे रिकवर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।