Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Demat Account Recover: क्या डीमैट अकाउंट पड़े-पड़े हो गया है बंद, जानें कैसे करें इसे रिकवर

    Demat Account Recover डीमैट अकाउंट के बिना आप शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर में निवेश नहीं कर सकते हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में आप डायरेक्ट कंपनी या अलग-अलग ऐप से बिना डीमैट अकाउंट के निवेश कर पाते हैं। अगर कुछ परिस्थितियों के चलते आपका डीमैट अकाउंट बंद पड़ गया है। तो इसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 05 May 2025 10:24 AM (IST)
    Hero Image
    कैसे होगा आपका डीमैट खाता रिकवर, देखें तरीके

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज निवेश के कई विकल्प मिल जाते हैं। वहीं इसके अलग-अलग सेक्टर में निवेश कर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार किया जा सकता है। लेकिन शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर में निवेश करने के लिए व्यक्ति के पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बिना आप शेयर बाजार में खरीदारी या शेयर बेचने जैसे कार्य नहीं कर पाएंगे। अगर आपका भी डीमैट अकाउंट बंद हो गया है। तो घबराने की बात नहीं है, इसे आप घर बैठे भी रिकवर कर सकते हैं। लेकिन इसके रिकवर तरीको के बारें जानने से पहले बात करते हैं कि डीमैट अकाउंट किन परिस्थितियों में बंद पड़ सकता है।

    कब बंद हो सकता है आपका डीमैट खाता?

    • मौजूदा समय में कई ब्रोकरेज ऐप डीमैट खाता लंबे समय के लिए इस्तेमाल न करने पर इसे अस्थायी रूप से बंद कर देती है।
    • अगर निवेशक द्वारा दर्ज की गई जानकारी मेल नहीं खाती, तो ऐसी स्थिति में भी डीमैट खाता क्लोज हो सकता है।
    • इसके अलावा पैन कार्ड, आधार कार्ड की डिटेल डीमैट खाते से न जोड़ने पर भी ये बंद हो सकता है।
    • डीमैट अकाउंट बंद होने पर आप इसे आसानी से रिकवर कर सकते हैं। चलिए अब इसके रिकवर तरीकों के बारे में भी बात कर लेते हैं।

    कैसे रिकवर होगा डीमैट अकाउंट?

    कस्टमर सर्विस की मदद लें

    आप अपनी ब्रोकरेज कंपनी के कस्टमर सर्विस या सेवा में बातचीत करके इसकी रिकवर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं कई कंपनियों ने ऐप के जरिए भी रिकवर करने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

    आप घर बैठे मोबाइल के जरिए आसानी से इसे रिकवर कर पाएंगे।

    डीमैट खाते का केवाईसी करें

    कई बार ये भी देखा गया है कि खाते का केवाईसी यानी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड ना जोड़ने पर भी डीमैट अकाउंट बंद हो सकता है। इसलिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी सही से दर्ज करना जरूरी है।

    हालांकि ये ध्यान रखें कि शेयर बाजार में मिलने वाला लाभ बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। 

    शेयर बाजार का जोखिम कम कैसे करें?

    अगर कोई नया निवेशक शेयर बाजार में निवेश कर रहा है, तो वे पहले म्यूचुअल फंड से शुरूआत कर सकता है। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आपको डीमैट खाते की आवश्यकता भी नहीं होगी। इसमें मिलने वाला रिटर्न 12 से 14 फीसदी रहता है, हालांकि ये रिटर्न अनुमानित हैं। 

    म्यूचुअल फंड में निवेश कर लाभ तभी है, जब आप लंबे समय के लिए पैसा लगाते हैं। इसके अलावा अगर म्यूचुअल फंड में भी कम जोखिम चाहते हैं, तो हाइब्रिड और डेट फंड का चयन कर सकते हैं। या इक्विटी, हाइब्रिड और डेट फंड तीनों का मिश्रण भी पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:-डीमैट अकाउंट के जरिए शेयरों में कैसे करें SIP से निवेश, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस