Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसा कमाने में अदाणी ग्रुप का रिकॉर्ड प्रदर्शन, 3 महीने व सालभर की आय ने चौंकाया, इन कंपनियों ने कराई खूब कमाई

    अदाणी समूह की कंपनियों ने वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में EBITDA के लिहाज से अब तक की सबसे ज़्यादा तिमाही आय ₹23793 करोड़ दर्ज की जबकि पिछले 12 महीनों के आधार पर EBITDA साल-दर-साल 10% बढ़कर रिकॉर्ड ₹90572 करोड़ हो गया है। यह मज़बूत प्रदर्शन इनक्यूबेटिंग बिजनेस के कारण संभव हुआ है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Thu, 28 Aug 2025 01:24 PM (IST)
    Hero Image
    अदाणी ग्रुप ने प्रेस रिलीज में अपने बिजनेस अपडेट की जानकारी दी है।

    नई दिल्ली। गौतम अदाणी भारत समेत एशिया में सबसे बड़े अरबपति कारोबारी हैं और लगातार अपने व्यापारिक साम्राज्य का विस्तार कर रहे हैं। इनमें नए बिजनेस में प्रवेश और कंपनियों का अधिग्रहण शामिल है, शायद यही वजह है कि इस कारोबारी समूह ने कमाई के मामले में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। अदाणी समूह की कंपनियों (Adani Portfolio FY26 Q1 Results) ने वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में EBITDA के लिहाज से अब तक की सबसे ज़्यादा तिमाही आय ₹23,793 करोड़ दर्ज की। अदाणी ग्रुप ने बताया कि पिछले 12 महीनों (TTM) के आधार पर, EBITDA साल-दर-साल 10% बढ़कर रिकॉर्ड ₹90,572 करोड़ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "अदाणी पोर्टफोलियो EBITDA ने पहली बार पिछले बारह महीने के आधार पर 90,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, साथ ही पहली तिमाही का ईबीआईटीडीए भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।"

    EBITDA क्या है?

    EBITDA यानि Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization से पहले की कमाई का एक फाइनेंशियल मैट्रिक है। दरअसल, कंपनियां अपने व्यवसाय के वित्तीय प्रदर्शन की गणना के लिए इसका व्यापक रूप से उपयोग करती हैं।

    इन कंपनियों के EBITDA ने दिया बड़ा योगदान

    कंपनी के अनुसार, यह मज़बूत प्रदर्शन इनक्यूबेटिंग बिजनेस (विशेषकर अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत आने वाले हवाई अड्डे) में लगातार वृद्धि के साथ-साथ अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड और अंबुजा सीमेंट्स के कारण संभव हुआ। अदाणी समूह ने कहा कि इन्फ्रा सेक्टर की कंपनियों ने पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड EBITDA में 87% का योगदान दिया।

    अदाणी एंटरप्राइजेज के नुकसान की हुई भरपाई

    अदाणी ग्रुप ने कहा है कि एयरपोर्ट, रिन्यूबल एनर्जी और सड़कों जैसी इनक्यूबेटिंग अवसंरचना परिसंपत्तियों ने पहली बार 10,000 करोड़ रुपये के ईबीआईटीडीए के आंकड़े को पार कर लिया, जबकि सीमेंट के बिजनेस ने भी मजबूत वृद्धि दर्ज की, जिसमें टीटीएम ईबीआईटीडीए साल-दर-साल 26.9% बढ़कर 9,249 करोड़ रुपये हो गया।

    ये भी पढ़ें- कर्ज में गले तक डूब चुकी इस कंपनी को खरीदना चाहते हैं गौतम अदाणी, मिल गई अहम मंजूरी, लगानी होगी सबसे बड़ी बोली

    विज्ञप्ति के अनुसार, इन व्यवसायों के मज़बूत योगदान ने अदाणी एंटरप्राइजेज (एईएल) के मौजूदा कारोबार में आई गिरावट की भरपाई कर दी। इस प्रमुख कंपनी के मौजूदा व्यवसायों ने तिमाही के दौरान EBITDA में 19% की गिरावट दर्ज की, जो कम व्यापार मात्रा और IRM (एकीकृत संसाधन प्रबंधन) में सूचकांक मूल्यों में उतार-चढ़ाव के कारण प्रभावित हुई।