Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 साल पुरानी इस सीमेंट कंपनी को खरीदने जा रहा अदाणी ग्रुप! पोर्ट बिजनेस पर भी नजर, खबर सामने आते ही भागे शेयर

    Cogencis रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अदाणी ग्रुप श्री दिग्विजय सीमेंट (Shree Digvijay Cement) के प्लांट और पोर्ट को खरीदने की संभावना तलाश रहा है। अदाणी समूह के चेयरमैन जुलाई-अगस्त में श्री दिग्विजय सीमेंट के प्लांट का दौरा कर चुके हैं। गुजरात स्थित श्री दिग्विजय सीमेंट 80 साल पुरानी कंपनी है और इसका मार्केट कैप 1531 करोड़ रुपये है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदाणी समूह श्री दिग्विजय सीमेंट को खरीद सकता है।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप अपने सीमेंट और पोर्ट बिजनेस (Adani Group Cement & Ports Business) का तेजी से विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में अदाणी समूह एक और बड़ी तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदाणी ग्रुप श्री दिग्विजय सीमेंट (Shree Digvijay Cement) के प्लांट और पोर्ट को खरीदने की संभावना तलाश रहा है। इस मामले में Cogencis रिपोर्ट सामने आने के बाद श्री दिग्विजय सीमेंट के शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी के स्टॉक 25 अगस्त को 94 रुपये के स्तर पर खुले और 107.70 रुपये का हाई लगा दिया, व 104.8 रुपये पर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cogencis की रिपोर्ट की मानें तो अदाणी समूह के चेयरमैन ने जुलाई-अगस्त में श्री दिग्विजय सीमेंट (Shree Digvijay Cement) के प्लांट का दौरा किया था. यह डील अदाणी ग्रुप के लिए इसलिए भी अहम है कि वह पहले से ही पोर्ट बिजनेस में सक्रिय है और तेजी से अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार कर रहा है।

    दिग्विजय सीमेंट पर क्यों है अदाणी समूह की नजर

    गुजरात स्थित श्री दिग्विजय सीमेंट 80 साल पुरानी कंपनी है और इसका मार्केट कैप 1531 करोड़ रुपये है। कंपनी के गुजरात के दिग्विजय ग्राम और जामनगर में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। यह कंपनी "कमल सीमेंट" ब्रांड नाम से सीमेंट बेचती है। चूंकि, अदाणी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है इसलिए श्री दिग्विजय सीमेंट के साथ यह सौदा साकार होता है।

    अगर यह डील होती है तो अदाणी समूह श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी से प्रमुख औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स अवसंरचना परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करेगा। हालांकि, इस संभावित डील को लेकर अभी तक सार्वजनिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस बारे में रिपोर्ट सामने आने के बाद इसकी चर्चा तेज होने लगी है।

    श्री दिग्विजय सीमेंट के शेयरों का रिटर्न

    श्री दिग्विजय सीमेंट के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में 45 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि 5 साल में इस कंपनी के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)