Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Quintillion Business Media में बाकी बची 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा Adani Group, बोर्ड ने दी मंजूरी

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 02:25 PM (IST)

    Adani Buy Quintillion Business Media अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स के बोर्ड ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में बाकी बची 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए हुए एमओयू को मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण पूरा होने के बाद क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया पूरी तरह से अदाणी ग्रुप के स्वाामित्व वाली कंपनी बन जाएगी। (फोटो - जागरण फाइल)

    Hero Image
    अदाणी ग्रुप पहले 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुका है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी ग्रुप ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Quintillion Business Media Pvt Ltd) में बाकी बची 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की ओर से शेयर बाजार को ये जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स के बोर्ड ने क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में बाकी बची 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के एमओयू को मंजूरी दे दी हैं। क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया की ओर से फाइनेंसियल और बिजनेस न्यूज के डिजिटल प्लेटफॉर्म बीक्यू प्राइम (BQ Prime) को चलाया जाता है।

    NDTV से पहले खरीदी थी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में हिस्सेदारी

    अदाणी ग्रुप की ओर एनडीटीवी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने से पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया में 47.84 करोड़ रुपये में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी गई थी। बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट के नाम से जाना जाता था। यह अमेरिकी मीडिया कंपनी ब्लूमबर्ग और क्विंटिलियन मीडिया का ज्वाइंट वेंचर था।

    अधिग्रहण पूरा होने के बाद क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी।

    मई 2022 में एएमजी मीडिया की ओर से क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए अदाणी ग्रुप ने क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी की थी।

    संजय पुगलिया को बनाया एएमजी मीडिया नेटवर्क्स

    सितंबर 2021 में अदाणी ग्रुप की ओर से वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगलिया को अदाणी मीडिया वेंचर्स का प्रमुख बनाया गया था। इसके बाद अदाणी ग्रुप की ओर से तेजी से मीडिया में विस्तार किया गया है और क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया के अलावा एनडीटीवी जैसे बड़े मीडिया हाउस का कंपनी की ओर से अधिग्रहण किया गया है। 

    (एजेंसी इनपुट के साथ)