Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम अदानी ने मीडिया कारोबार में कदम रखा, Quint में ली हिस्‍सेदारी

    By Ashish DeepEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 03:14 PM (IST)

    भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदानी अब मीडिया बिजनेस में आ रहे हैं। उन्‍होंने Quint की एक कंपनी में हिस्‍सेदारी ली है। यह बिजनेस न्‍यूज पोर्टल है। अदानी के आने के बाद Bloomberg Media बिजनेस से बाहर हो गई है।

    Hero Image
    अदानी देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं। (Pti)

    नई दिल्‍ली, पीटीआइ। देश के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन Gautam Adani के समूह ने मीडिया बिजनेस में भी कदम रखा है। समूह राघव बहल-क्यूरेटेड डिजिटल बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Quintillion Business Media Pvt Ltd) में हिस्सेदारी खरीद रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अदानी समूह ने BSE लिस्‍टेड क्विंट डिजिटल की सहायक कंपनी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (क्यूबीएम) में थोड़ी हिस्सेदारी लेने के लिए समझौता किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    QBM एक बिजनेस और फाइनेंशियल न्‍यूज कंपनी है। वह एक लीडिंग बिजनेस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म BloombergQuint को ऑपरेट करती है। अदानी समूह के यह समझौता करते ही अमेरिका की ब्लूमबर्ग मीडिया इस वेंचर से बाहर हो गई। कंपनी ने कहा कि अदानी ग्रुप के साथ प्रस्तावित डील केवल QBM के लिए है, जो एक डिजिटल बिजनेस न्यूज प्लेटफॉर्म है। इसका क्विंट डिजिटल के स्वामित्व वाली दूसरी डिजिटल मीडिया/मीडिया तकनीकी कंपनियों (The Quint, Quintype Technologies, thenewsminute और Youthkiawaaz) से कोई लेना-देना नहीं है।

    समूह पिछले कुछ महीनों से मीडिया क्षेत्र में प्रवेश करना चाह रहा है। बीते साल सितंबर में इसने अपनी मीडिया कंपनी अदानी मीडिया वेंचर्स का नेतृत्व करने के लिए अनुभवी पत्रकार संजय पुगलिया को हायर किया था। पुगलिया पहले QBM की मूल कंपनी क्विंट डिजिटल मीडिया के अध्यक्ष थे। ब्लूमबर्ग मीडिया ने बयान में कहा कि वह भारत में QBM के साथ अपने इक्विटी संयुक्त उद्यम को खत्‍म कर रही है, जो बिजनेस न्‍यूज वेबसाइट ब्लूमबर्गक्विंट के साथ है।

    हिस्‍सेदारी का खुलासा नहीं

    कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि अदानी समूह ने कितनी हिस्सेदारी ली है। क्विंट छोड़ने के बाद पुगलिया को अदानी समूह की मीडिया से संबंधित कंपनियों का नेतृत्व करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रधान संपादक बनाया गया था। पुगुलिया ने कहा कि अदानी मीडिया वेंचर्स का इरादा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर नए जमाने के मीडिया को लीड करने का है ।