Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली तिमाही में अदाणी समूह का बढ़ा कारोबार, कर पूर्व लाभ में जून में 33 प्रतिशत की वृद्धि

    By Agency Edited By: Yogesh Singh
    Updated: Mon, 19 Aug 2024 11:45 PM (IST)

    समूह ने एक बयान में कहा पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (EBITDA) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों का ईबीआइटीडीए 79180 करोड़ रुपये रहा जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3490 करोड़ रुपये हो गया।

    Hero Image
    चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अगुआई वाले समूह ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कर-पूर्व लाभ में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इसका कारण मुख्य बुनियादी ढांचा कारोबार के साथ-साथ सौर और पवन ऊर्जा मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर हवाईअड्डों तक के उभरते कारोबारों का मजबूत प्रदर्शन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समूह ने एक बयान में कहा पहली तिमाही में कर पूर्व लाभ (EBITDA) सालाना आधार पर 32.87 प्रतिशत बढ़कर 22,570 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले 12 महीनों का ईबीआइटीडीए 79,180 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में समूह का शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 10,279 करोड़ रुपये रहा।

    अदाणी पावर का लाभ जून तिमाही में 54 प्रतिशत बढ़कर 3,490 करोड़ रुपये हो गया, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड का लाभ 47 प्रतिशत बढ़कर 3,107 करोड़ रुपये हो गया। लाभ में सबसे कम वृद्धि सिटी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड में हुई।

    समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का ईबीआइटीडीए अप्रैल-जून में 46 प्रतिशत बढ़कर 4,487 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 1,776 करोड़ रुपये पहुंच गया।