Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metaverse के जरिए स्किल सिखायगा Adani Foundation, छात्रों को मिलेगा वर्चुअल अनुभव

    Adani Foundation अदाणी फाउंडेशन द्वारा मेटावर्स में दो कोर्स शुरू किए गए हैं। इसका लाभ लेने के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा जिसके बाद वे लैपटॉप/कंम्यूटर से वर्चुअल क्लासरूम का अनुभव कर पाएंगे। (जागरण - अदाणी फाउंडेशन फेसबुक)

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 17 May 2023 08:35 AM (IST)
    Hero Image
    Adani Foundation launches skill centre in Metaverse

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी ग्रुप फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट अदाणी सक्षम (Adani Saksham) की ओर से बताया गया कि उसका अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (Adani Skill Development Centre - ASDC) दुनिया का पहला स्किल सेंटर बन गया है, जिसने मेटावर्स में अपना सेंटर खोला है। इसमें फिलहाल दो कोर्स शुरू किए गए हैं। अदाणी सक्षम को सात साल पूरे हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि एएसडीसी एक ऐसे फेस में प्रवेश करने जा रहा है, जहां वर्चुअल क्लासरूम (Virtual Classroom) के जरिए स्किल प्रदान की जाएगी।

    ये कोर्स शुरू किए गए

    देश में हेल्थकेयर सुविधाओं को बेहतर बनाने और हॉस्पीटल इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए एएसडीसी की ओर से जनरल ड्यूटी एस्सिटेंट (GDA) और फायर सेफ्टी का कोर्स मेटावर्स में शुरू किया गया है। आने वाले समय में इसमें कई और कोर्स शुरू किए जाएंगे।

    आगे बयान में कहा गया कि मेटावर्स के जरिए वर्चुअल रियल्टी के माध्यम के छात्रों को थ्योरिटीकल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी। छात्रों का पूरा अनुभव वर्चुअल होगा। छात्रों को केवल लैपटॉप और कंम्यूटर के माध्यम से इन दो कोर्स में पंजीकरण करा सकते हैं, जिसके बाद वे वर्चुअल क्लासरूम का अनुभव ले सकते हैं। इसके वीआर हैंडसेट का आवश्यकता नहीं होगी। अदाणी सक्षम का लक्ष्य इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक कोर्स को लॉन्च करना है।

    देश भर में 40 स्किल सेंटर

    मेटावर्स के अलावा देश के 13 राज्यों में 40 अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर हैं, जहां कई प्रकार कोर्स उपलब्ध हैं। अदाणी सक्षम के तहत 1.25 लाख लोगों को स्किल किया जा चुका है, जिसमें से 56,000 लोग नौकरी या अपना व्यापार कर रहे हैं।