Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q1 में Adani Enterprises का 44 प्रतिशत और Adani Power का 83 प्रतिशत बढ़ा प्रॉफिट, 2 फीसदी से अधिक चढ़ा स्टॉक

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 04:25 PM (IST)

    अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने आज वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की समेकित शुद्ध आय 44 प्रतिशत बढ़कर 674 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल की समान तिमाही में 469 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा आज अदाणी पावर का नेट प्रॉफिट 83 प्रतिशत बढ़ा है।

    Hero Image
    Adani Enterprises 44% and Adani Power 83% profit increased in Q1

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने आज वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    बीएसई फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 44 प्रतिशत बढ़कर 674 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 469 करोड़ रुपये था।

    करीब 38 प्रतिशत गिरा रेवेन्यू

    नतीजों के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज का परिचालन से राजस्व 38 प्रतिशत गिरकर 25,438 करोड़ रुपये रहा। साल-दर-साल (YoY) के आधार पर पिछली तिमाही में कंपनी का राजस्व 40,844 करोड़ रुपये था।

    तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर, परिचालन के लिए राजस्व 18.84 प्रतिशत कम था। इसके अलावा नेट प्रॉफिट भी 6.71 प्रतिशत कम हुआ है।

    47 प्रतिशत बढ़ा EBITDA

    कंपनी ने कहा कि EBITDA से पहले उसकी कमाई मजबूत परिचालन वृद्धि के कारण सालाना 47 प्रतिशत बढ़कर 2,896 करोड़ रुपये हो गई।

    83 प्रतिशत बढ़ा अदाणी पावर का प्रॉफिट

    अदाणी पावर ने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 8,759 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,780 करोड़ रुपये से 83 प्रतिशत की वृद्धि है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन से राजस्व 19.8 प्रतिशत घटकर 11,006 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,723 करोड़ रुपये था।

    अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने कहा कि

    हर तिमाही, साल दर साल और तीन दशकों में, अदाणी एंटरप्राइजेज ने न केवल भारत के सबसे सफल बिजनेस इनक्यूबेटर के रूप में बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास में एक वैश्विक पावरहाउस के रूप में भी अपनी प्रतिष्ठा साबित की है।

    ये नतीजे अदाणी समूह की मजबूत परिचालन और वित्तीय उपलब्धियों का प्रमाण हैं। अदानी एयरपोर्ट्स, अदानी न्यू इंडस्ट्रीज, डेटा सेंटर और अदानी रोड्स के हमारे इनक्यूबेटिंग बिजनेस के नेतृत्व में ये परिणाम न केवल नए और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के व्यवसायों को बनाने और पोषित करने के हमारे इतिहास को रेखांकित करते हैं, बल्कि विविध अदानी पोर्टफोलियो के भविष्य के मूल्य और विकास क्षमता पर भी जोर देते हैं।

    कैसा रहा आज कंपनियों का स्टॉक?

    नतीजों के बाद आज कारोबारी समय के अंत तक अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 2.39 प्रतिशत यानी 59 रुपये बढ़कर 2,532 रुपये पर बंद हुआ तो वहीं अदाणी पावर का स्टॉक आज 2.67 प्रतिशत यानी 7 रुपये उछल कर 274 पर बंद हुआ।