लखनऊ के नवाबों के लिए अदाणी ने खोला ₹10000 करोड़ का खजाना, चमकाएंगे CCSIA एयरपोर्ट; खूबसूरती में लगेंगे चार चांद!
Adani Airports ने लखनऊ के CCSIA के विस्तार के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की निवेश की योजना बनाई है। इस निवेश के जरिए अदाणी समूह यूपी की राजधानी में बने एयरपोर्ट में चार चांद लगाने का काम करेंगे। इस निवेश के जरिए चौधरी चरण सिंह International हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने चौधरी चरण सिंह International हवाई अड्डे के लिए अदाणी समूह (Adani Group) ने बड़ा प्लान बनाया है। एक अधिकारी ने बताया कि अदानी एयरपोर्ट्स उत्तर प्रदेश के विमानन केंद्र पर बड़ा दांव लगा रहा है और CCSIA के विस्तार के लिए ₹10,000 करोड़ के निवेश की योजना बना रहा है। यह निवेश आने वाले वर्षों में क्षमता विस्तार, आधुनिकीकरण, तकनीक अपनाने और कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर पर (Lucknow Airport Expansion) केंद्रित होगा।
Adani Airports निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और क्षमता वृद्धि, सुविधाओं के आधुनिकीकरण, नई तकनीक अपनाने और कार्गो बुनियादी ढांचे में सुधार पर केंद्रित होगा।
कंपनी पहले ही एक नए टर्मिनल और लैंडसाइड रोड बुनियादी ढांचे के निर्माण पर 2,401 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। वर्तमान में, यह हवाई अड्डा सालाना 80 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम है। यह निवेश आने वाले वर्षों में क्षमता विस्तार, आधुनिकीकरण, तकनीक अपनाने और कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित होगा।
80 लाख यात्रियों की है क्षमता
वर्तमान में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे वार्षिक यात्री क्षमता 80 लाख यात्रियों की है। 2026-27 तक, यह क्षमता बढ़कर 140 लाख यात्रियों तक पहुंच जाएगी। अदाणी एयरपोर्ट्स ₹900 करोड़ के अतिरिक्त निवेश से टर्मिनल 3, चरण 2 का निर्माण पूरा करेगा।
अदाणी एयरपोर्ट्स (Adani Airports Lucknow) के एक अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य भीड़भाड़ के आधार पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानों के लिए साझा सुविधाओं का उपयोग करके संचालन को सुचारू बनाना है। स्विंग ऑपरेशन के नाम से जाना जाने वाला यह मॉडल आधुनिकीकरण को तकनीक और कला एवं संस्कृति के तत्वों के साथ जोड़कर यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
वर्तमान में, हवाई अड्डे पर सात पूरी तरह से चालू एयरोब्रिज हैं और ये टाइप डी विमानों को संभाल सकते हैं। इसमें एक समय में 15 विमानों के लिए पार्किंग की जगह भी है।
लखनऊ की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद
लखनऊ की कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है। हवाई अड्डे से अब 42 सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं। इनमें 31 घरेलू और 11 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। कुल यातायात में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या लगभग 19% है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लखनऊ का योगदान भी उल्लेखनीय है, क्योंकि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में इस शहर का योगदान लगभग 4% है। अब इसमें अदाणी समूह (Adani Airports Lucknow) चार चांद लगाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।