अदाणी बनाएंगे 800 करोड़ की लागत से Paytm का दफ्तर, UP के Noida में इतने एकड़ में बनेगा टेक कैंपस
Adani Paytm Project पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के लिए नोएडा के सेक्टर 159 में अदाणी समूह आईटी और आईटीईएस कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगी। पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 800 करोड़ रुपये होगी। इससे पहले 2024 पेटीएम ने एक ज्वाइंट वेंचर के तहत कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की थी लेकिन ज्वाइंट वेंचर के तहत काम आगे नहीं बढ़ पाया।

नई दिल्ली। गौतम अदाणी की अदाणी समूह की कंपनी मैनरव्यू डेवलपर्स उत्तर प्रदेश के नोएडा में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के लिए आईटी और आईटीईएस कॉम्प्लेक्स का निर्माण Adani Paytm project) करेगी।
पेटीएम ने इसकी जानकारी एक नियामक फाइलिंग में दी। कंपनी को कॉम्प्लेक्स के विकास के लिए 2018 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोएडा के सेक्टर 159 में 10 एकड़ की जमीन आवंटित की गई थी।
अब इसी जमीन पर 800 करोड़ रुपये की लागत से अदाणी ग्रुप विजय शेखर की कंपनी के लिए दफ्तर बनाएंगे।
पहले किसी और कंपनी से हुआ था करार
पेटीएम ने फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने अब स्वतंत्र रूप से परियोजना को विकसित करने के लिए आगे बढ़कर एक नया कदम उठाया है। वन97 कम्युनिकेशंस बोर्ड ने अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मेसर्स मैनरव्यू डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) ठेकेदार के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले जनवरी 2024 में वन97 कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने कंपनी और एसीई बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के बीच कॉम्प्लेक्स के विकास के लिए एक संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) को मंजूरी दे दी थी। लेकिन प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया था। ऐसे में अब अदाणी ग्रुप पेटीएम के लिए दफ्तर का निर्माण करेगा।
पेटीएम ने नियामक फाइलिंग में स्पष्ट किया कि एसीई बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के साथ पुराने संयुक्त विकास समझौते पर काम नहीं किया जाएगा। अदाणी ग्रुप रियल एस्टेट में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स (adani group projects) पर पहले से ही अलग-अलग शहरों में काम कर रही है। अब नोएडा में भी अपनी उपस्थित दर्ज करवा ली है।
Paytm के शानदार नतीजे
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 22 जुलाई को 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी को इस तिमाही में 123 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 839 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।