Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2023-24 के लिए राजकोषीय घाटे का 5.9 फीसद रखा गया लक्ष्य, 2025-26 तक 4.5 फीसद से नीचे आने की संभावना

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 08:21 PM (IST)

    राजकोषीय प्रबंधन से जुड़े बजटीय आंकड़े से साफ है कि वर्ष 2020 के कोरोना महामारी ने सरकार के राजस्व पर जो असर डाला उसकी भरपाई करने में कई वर्ष लग जाएंगे। वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा (जीडीपी के मुकाबले) बढ़ कर 9.2 फीसद हो गया था। (जागरण-फोटो)

    Hero Image
    वर्ष 2025-26 तक 4.5 फीसद से नीचे आने की संभावना

    नई दिल्ली, जयप्रकाश रंजन। कोरोना काल और यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से जहां दुनिया के तमाम देश जबरदस्त राजकोषीय मुश्किलों से जूझ रहे हैं वहीं भारत सरकार का राजकोषीय प्रबंधन सही तरफ बढ़ता दिख रहा है। छह फीसद से ज्यादा की आर्थिक विकास दर और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष कर संग्रह की बेहतर होती स्थिति को देखते हुए वर्ष 2023-24 के लिए राजकोषीय घाटा का लक्ष्य 5.9 फीसद रखा गया है जबकि वर्ष 2022-23 में यह घाटा 6.4 फीसद रहने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे 3.5 फीसद से ज्यादा का राजकोषीय घाटे को अच्छा नहीं माना जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उम्मीद जताई है कि वर्ष 2025-26 तक राजकोषीय घाटे का स्तर 4.5 फीसद लाया जा सकेगा।

    कोरोना काल का असर लंबा रहेगा

    राजकोषीय प्रबंधन से जुड़े बजटीय आंकड़े से साफ है कि वर्ष 2020 के कोरोना महामारी ने सरकार के राजस्व पर जो असर डाला उसकी भरपाई करने में कई वर्ष लग जाएंगे। वर्ष 2020-21 में राजकोषीय घाटा (जीडीपी के मुकाबले) बढ़ कर 9.2 फीसद हो गया था। कारण यह है कि उस समय सरकार को बाजार से काफी ज्यादा उधारी लेनी पड़ी थी। असर यह है कि अब सरकार अपने कुल राजस्व का 20 फीसद कर्ज पर ब्याज अदाएगी में कर रही है। इसका खुलासा मंगलवार को पेश बजट प्रपत्र में किया गया है।

    जीएसटी वसूली और प्रत्यक्ष कर संग्रह

    हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि किसी भी देश के लिए कुल राजस्व का 20 फीसद या इससे ज्यादा ब्याज के तौर पर भुगतान एक चिंताजनक तथ्य है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के दौरान सरकार के कुल राजकोषीय घाटा 17.87 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जिसमें से 11.8 लाख करोड़ रुपये का इंतजाम सरकार उधारी ले कर करेगी। यह स्थिति तब है जब सरकार को जीएसटी वसूली और प्रत्यक्ष कर संग्रह उसकी उम्मीदों से बेहतर हो रहा है।

    उदाहरण के तौर पर मौजूदा वित्त वर्ष में जीएसटी से 7.80 लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद थी जबकि वास्तविक तौर पर यह राशि 8.54 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना है। इसी तरह से आय कर संग्रह 8.15 लाख करोड़ रुपये रहने जा रही है जबकि शुरुआती आकलन सात लाख करोड़ रुपये का था।

    विनिवेश को लेकर मध्यम हुआ सरकार का स्वर

    सरकार के राजकोषीय प्रबंधन में विनिवेश का एक बड़ा हाथ होता था लेकिन इस बजट का संकेत यह है कि सरकार को अब इस मद से बहुत ज्यादा राजस्व संग्रह की उम्मीद नहीं है। ना तो वित्त मंत्री के बजट भाषण में और ना ही बजटीय प्रपत्र में विनिवेश का जिक्र है। बजटीय प्रपत्र में यह कहा गया है कि वर्ष 2023-24 में अतिरिक्त स्त्रोतों से सरकार को 61 हजार करोड़ रुपये का राजस्व होगा। माना जा रहा है कि यह विनिवेश के बारे में ही है।

    31 हजार करोड़ रुपये की हुई आय

    वर्ष 2022-23 में सरकार ने विनिवेश कार्यक्रम में 65 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। वास्तविक तौर पर सिर्फ 31 हजार करोड़ रुपये की आय हुई है। बजटीय प्रपत्र में कहा गया है कि अन्य स्त्रोतों से राजस्व के मद में 61 हजार करोड़ रुपये की आय हो सकती है। माना जा रहा है कि यहां विनिवेश मद की ही बात है। सरकार पिछले चार वित्त वर्षों से कभी भी विनिवेश का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है। दो वर्ष पहले तो 1.75 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था।

    ये भी पढ़ें - बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल खतरनाक- स्टडी

    ये भी पढ़ें - Fact Check Story : फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू को ‘पठान’ से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल