Aadhaar Card New Update: आधार पर अब नहीं दिखेगा पता और DoB, फोटो-QR कोड से होगी पहचान; क्यों बदल रहा सिस्टम?
आधार कार्ड में एक बड़ा बदलाव (Aadhaar Card New Update) होने जा रहा है। UIDAI एक नया आधार कार्ड लाने की योजना बना रहा है, जिसमें सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड होगा, पता और जन्मतिथि नहीं। इसका उद्देश्य निजी डेटा का गलत इस्तेमाल रोकना है। ऑफलाइन वेरिफिकेशन को रोकने के लिए नया नियम लाया जाएगा, जिससे आधार की फोटोकॉपी का इस्तेमाल बंद होगा और क्यूआर कोड से वेरिफिकेशन को बढ़ावा मिलेगा।
-1763565031919.webp)
आधार पर अब नहीं दिखेगा पता और DoB, फोटो-QR कोड से होगी पहचान; क्यों बदल रहा सिस्टम?
Aadhaar Card New Update: आधार कार्ड में बड़ा अपडेट होने वाला है। आधार से पता और जन्म तिथि 'गायब' होने वाला है। यूनिक आइडिएंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जल्द ही ऐसा Aadhaar कार्ड लाने की योजना बना रहा है, जिसमें सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड होगा। इसमें न पता होगा, न जन्मतिथि और न कोई दूसरी डीटेल। और इसकी वजह है- पर्सनल डेटा के दुरुपयोग को रोकना और ऑफलाइन वेरीफिकेशन पर लगाम लगाना। यह जानकारी UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि दिसंबर में एक नया नियम लाया जा सकता है, जिससे होटल, इवेंट आयोजक और अन्य जगहों पर आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर ऑफलाइन वेरीफिकेशन बंद कराया जाएगा और उम्र सत्यापन (Age Verification) को और मजबूत किया जाएगा। भुवनेश कुमार ने कहा कि, "कार्ड पर डिटेल छपती रहेगी तो लोग उसी को असली मानेंगे और उसका गलत इस्तेमाल करेंगे। इसलिए सिर्फ फोटो और QR कोड होना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- mAadhaar vs e-Aadhaar: काम एक, फीचर अलग; नया ऐप क्या कर सकता है जो पुराना नहीं? समझें पूरी डिटेल
क्यों जरूरी है यह बदलाव?
आधार एक्ट पहले से ही ऑफलाइन वेरीफिकेशन और फोटो कॉपी रखने पर रोक लगाता है। इसके बावजूद कई होटल, बैंक, इवेंट कंपनियां आज भी आधार की फोटोकॉपी स्टोर कर रही हैं। UIDAI अब ऐसा कानून ला रहा है, जिससे फिजिकल कॉपी वेरीफिकेशन हतोत्साहित (discouraged) हो। आधार सिर्फ QR कोड या नंबर के जरिए ऑनलाइन ऑथेंटिकेट किया जा सके।
UIDAI CEO भुवनेश कुमार ने आगे कहा कि, आधार को डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सिर्फ नंबर या क्यूआर कोड (Aadhar QR Code) से ही वेरीफाई होना चाहिए, नहीं तो यह फेक हो सकता है।
नया Aadhaar ऐप जल्द mAadhaar होगा रिप्लेस
UIDAI ने बैंक, होटल, फिनटेक समेत कई स्टेकहोल्डर्स को बताया कि जल्द एक नया ऐप लॉन्च होगा, जो mAadhaar की जगह लेगा। यह ऐप डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट (Digital Personal Data Protection Act) के अनुरूप बनाया जा रहा है और अगले 18 महीनों में पूरी तरह लागू होगा।
नए आधार ऐप में होंगी ये खूबियां
- एड्रेस प्रूफ अपडेट
- बिना मोबाइल वाले परिवार के सदस्यों को जोड़ना
- फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल नंबर अपडेट
- इवेंट एंट्री, होटल चेक-इन, सिनेमा हॉल, उम्र-सीमित चीजों की खरीद, छात्र वेरीफिकेशन, सोसायटी एंट्री- सबमें QR आधारित Aadhaar वेरीफिकेशन
Aadhaar वेरीफिकेशन कैसे होगा?
- Aadhaar होल्डर QR कोड ऑफलाइन वेरीफिकेशन सीकिंग एंटिटीज़ (OVSE) स्कैनर में दिखाएगा
- सिस्टम फेस वेरीफिकेशन मांगेगा
- इससे यह भी साबित होगा कि आधार होल्डर खुद मौजूद है
- OVSE ऐप की मंजूरी जल्द खुलेगी, जिसके बाद तकनीकी इंटीग्रेशन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।