Aadhaar Card चोरी हुआ या खो गया, आधार नंबर भी नहीं है याद, फिर भी हो जाएगा रिकवर?
आधार कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। अगर ये चोरी हो जाए या कहीं खो जाए तो काफी परेशानी आ सकती है। इसके साथ ही अगर आपको आधार नंबर याद ना हो तो ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता कि आगे क्या किया जाए या किसकी मदद ली जाए। ऐसे में आप UIDAI की सहायता ले सकते हैं। चलिए इसका पूरा प्रोसेस देखते हैं।

नई दिल्ली। आधार कार्ड के बिना आज कोई भी जरूरी काम नहीं हो सकता। हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड मांगा जाता, है क्योंकि ये हमारी पहचान से जुड़ा हुआ है। अगर आधार कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, इसके साथ ही आधार नंबर तक याद ना हो, तो कुछ समझ नहीं आता।
इस स्थिति में UIDAI (Unique Identification Authority Of india) की मदद ली जा सकती है। वैसे तो आधार नंबर की मदद से ही खोया या चोरी हुआ आधार कार्ड रिकवर किया जा सकता है। लेकिन आज हम जानेंगे कि बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे रिकवर हो सकता है।
आधार नंबर का कैसे लगाए पता ?
आधार कार्ड खोने या चोरी होने पर आधार नंबर का पता लगाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
अगर आपके एरिया में इंटरनेट स्पीड ठीक नहीं है, तो कॉल की सहायता भी ली जा सकती है। चलिए इसके स्टेप्स देखते हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद वो आपसे कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि पूछेगा। इसके बाद वो आपको ईआईडी नंबर बताएगा।
स्टेप 3- अब इस ईआईडी (EID) नंबर की सहायता से IVRS या वेबसाइट के जरिए आधार नंबर पता लगा सकते हैं।
वेबसाइट से कैसे करें पता?
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको retrieve UID/EID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- आपको इन दोनों में से एक विकल्प चुन, जानकारी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4- अब मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
स्टेप 5- इस तरह से आपको एसएमएस (SMS) के जरिए ही आधार नंबर मिल जाएगा।
कॉल के जरिए भी करें पता
स्टेप 1- इसके लिए सबसे पहले आपको 1947 पर कॉल कर, IVRS का ऑप्शन चुना होगा।
स्टेप 2- अब ये आपसे बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और ईआईडी नंबर पूछेगा। इसे बताकर आप
कॉल में ही आधार नंबर का पता लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Aadhaar Card में बर्थ और हाई स्कूल सर्टिफिकेट के बिना जन्मतिथि कैसे करें अपडेट, देखें प्रोसेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।