स्कैमर्स से सुरक्षित रखना चाहते हैं अपना Aadhaar डिटेल्स तो यह तरीका है बेस्ट; बस फॉलो करें यह स्टेप्स
Aadhaar Card Lock आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसका इस्तेमाल कई गैर सरकारी के साथ सरकारी कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग आधार कार्ड के जरिये फ्रॉड करते हैं। इस तरह के घटना को रोकने के लिए अब आधार कार्ड को लॉक किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि आप अपना आधार कार्ड को कैसे लॉक कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से आधार कार्ड के जरिये हो रहे फ्रॉड की घटना के मामले में बढ़ोतरी हुई है। कई फ्रॉड में तो बैंक अकाउंट से कैश निकालने या फिर दूसरे व्यक्ति के नाम से मोबाइल सिम लिया गया। इस तरह के धोखाधड़ी पर नकेल कसने के लिए यूआईडीएआई ने आधार कार्ड लॉक करने का फीचर शुरू किया है।
अगर कभी आपका आधार कार्ड खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो आपको डर रहता है कि कोई अनजान व्यक्ति आपके कार्ड का गलत प्रयोग ना करें। अब आप ऐसी स्थिति में अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। इसमें अगर आपके अलावा कोई और व्यक्ति आपका आधार की जानकारी का इस्तेमाल करता है तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको अलावा कोई और आपके आधार कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
आइए, जानते हैं कि आप कब-कब अपने आधार डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आधार को अपडेट करवाने से पहले जानें कौन-से दस्तावेज हैं जरूरी, चेक करें पूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट
आधार कार्ड को कब लॉक कर सकते हैं
अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप अस्थायी रूप से अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ऐसा लगता है कि कोई आपके आधार की जानकारी का गलत इस्तेमाल कर रहा है तब भी आप अपने आधार को बायोमेट्रिक तरीके से लॉक कर सकते हैं। अपने आधार को सेफ रखने के लिए भी इसे लॉक किया जा सकता है।
आधार को कैसे करें लॉक
आपको अपने आधार को लॉक करने के लिए यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'MY Aadhaar' पर क्लिक करना है। इसके बाद आप 'Aadhaar Services' को सेलेक्ट करने के बाद 'Aadhaar Lock/Unlock' को सेलेक्ट कर सकते हैं। अब आपको अपना वीआईडी नंबर, कैप्चा और रजिस्टर फोन में आए ओटीपी को दर्ज करना है। इसके बाद आधार को लॉक करने के लिए आपको 5 डिजिट का सिक्योरिटी कोड सेट करना है और इस तरह आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।