सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अक्टूबर से विदेश घूमना हो जाएगा महंगा, फॉरेंन रेमिटेंस पर अब लगेगा 20 प्रतिशत TCS

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 07:01 PM (IST)

    FY23-24 के बजट में केंद्र सरकार ने एलआरएस स्कीम के तहत स्रोत पर कर (TCS) को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की। पहले यह प्रक्रिया 1 जुलाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहले इस आदेश को 1 जुलाई से लागू होना था ।

    पीटीआई, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 23-24 के बजट के दौरान लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत फॉरेंन रेमिटेंस पर टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (TCS) को 5 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

    पहले इस आदेश को 1 जुलाई से लागू होना था लेकिन अब तीन महीने बाद, फॉरेंन रेमिटेंस पर टीसीएस रविवार 1 अक्टूबर से लागू होने जा रही है। वर्तमान में, रिज़र्व बैंक के एलआरएस के तहत विदेशों में ट्रांसफर पैसों पर 7 लाख रुपये से अधिक की राशि पर 5 प्रतिशत टीसीएस लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 लाख तक की राशि पर कोई टीसीएस नहीं

    हालांकि आपको बता दें कि पहले की तरह ही 1 अकटूबर 2023 से एक वित्त वर्ष में 7 लाख रुपये तक के एलआरएस ट्रांसफर पर कोई टीसीएस नहीं देना होगा।

    विदेश घूमना हुआ महंगा

    विदेशी टूर पैकेज की खरीद पर वर्तमान में 5 प्रतिशत टीसीएस लगता है। 1 अक्टूबर से 7 लाख रुपये तक के ऐसे खर्च पर 5 फीसदी टीसीएस लगेगा लेकिन 7 लाख रुपये से अधिक के खर्च पर टीसीएस दर 20 प्रतिशत से अधिक होगी।

    इनपर जारी रहेगा टीसीएस

    चिकित्सा उपचार और शिक्षा के लिए 7 लाख रुपये से अधिक के सालाना खर्च पर 5 प्रतिशत का टीसीएस लगाया जाता रहेगा। विदेशी शिक्षा के लिए लोन लेने वालों के लिए, 7 लाख रुपये की सीमा से ऊपर 0.5 प्रतिशत की कम टीसीएस दर लागू रहेगी।

    2023-24 की बजट में टीसीएस बढ़ाने का लिया गया था फैसला

    बजट 2023-24 ने 1 जुलाई से प्रभावी एलआरएस और विदेशी टूर पैकेजों पर टीसीएस दरों को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था फिर 28 जून को वित्त मंत्रालय ने इसे 1 अक्टूबर तक के लिए टालने की घोषणा की थी।

    2.5 लाख तक आरबीआई की मंजूरी जरूरी नहीं

    आरबीआई की एलआरएस योजना के तहत, कोई व्यक्ति आरबीआई की मंजूरी के बिना विदेश में सालाना 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर तक भेज सकता है। 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर या इसके समतुल्य विदेशी मुद्रा से अधिक के रेमिटेंस के लिए आरबीआई से मंजूरी लेना जरूरी है।

    इन क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगेगा टीसीएस

    विदेश यात्रा के दौरान खर्चों को पूरा करने के लिए अगर आप अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो वो एलआरएस का हिस्सा नहीं है और इसलिए इस पर टीसीएस नहीं लगेगा।

    2021-22 में, एलआरएस के तहत कुल 19.61 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रेमिट किया गया, जो 2020-21 में 12.68 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है। 2022-23 में यह बढ़कर 24 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें