सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलेट ट्रेनः 1 लाख करोड़ रु होंगे खर्च, टिकट राजधानी फर्स्ट एसी से महंगी

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jul 2015 11:42 AM (IST)

    मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने की परियोजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रिपोर्ट जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने तैयार किया है। इस परियोजना पर 2017 से काम शुरू हो जाएगा और साल 2024 तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक,

    Hero Image

    नई दिल्ली। मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन चलाने की परियोजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह रिपोर्ट जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने तैयार किया है। इस परियोजना पर 2017 से काम शुरू हो जाएगा और साल 2024 तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद की दूरी 7 घंटे की जगह केवल 2 घंटे में ही पूरी की जा सकेगी। इस बुलेट ट्रेन की स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। हालांकि मुंबई-अहमदाबाद कॉरीडोर को 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चलने लायक बनाया जाएगा।

    इस रिपोर्ट में कहा गया कि बुलेट ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस के 1 एसी के किराए से ज्यादा रखना होगा। अनुमान के मुताबिक मुंबई और अहमदाबाद के बीच का किराया करीब 2,800 रुपये होगा।

    जेआईसीए के जापानी एंबेसडर ताकेशी यागी ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर ये रिपोर्ट उन्हें सौंपी है। रेल मंत्री इस रिपोर्ट का अध्ययन कर इस परियोजना पर निर्णय लेंगे। अगर सरकार इस परियोजना को मंजूरी देती है तो साल 2017 से इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें