Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे की है तत्काल जरूरत, तो ले सकते हैं Personal Loan, जानें अप्लाई करने का प्रॉसेस

    पर्सनल लोन लेते समय आपको केवाईसी और आय से जुड़े कुछ दस्तावेज देने होते हैं। इसके बाद सभी तरह के वेरिफिकेशन एवं सामान्य तीन से पांच कार्य दिवसों में आपको लोन को लेकर अप्रूवल का मैसेज मिल जाता है।

    By Ankit KumarEdited By: Updated: Sun, 24 Jan 2021 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    लोन सेंक्शन होने के बाद आपको कुछ घंटों के भीतर पूरी राशि आपके अकाउंट में मिल जाती है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आपकी हाल-फिलहाल में शादी होने वाली है या कुछ ऐसी चीज खरीदनी है, जिसके लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आप पर्सनल लोन का सहारा ले सकते हैं। यहां तक कि घर रिनोवेट कराने के लिए भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसकी वजह यह है कि होम लोन में बहुत से डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती हैं। इसके मुकाबले पर्सनल लोन में बैंक ज्यादा डॉक्युमेंट्स की मांग नहीं करते हैं। पर्सनल लोन एक तरह का अनसिक्योर्ड लोन होता है। इसके लिए बैंक या लेंडर को किसी तरह के कोलेटरल या सिक्युरिटी की दरकार नहीं होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द मिल जाता है अप्रुवल

    अगर आपने होम लोन या गोल्ड लोन लिया होगा तो आपको मालूम होगा कि उसकी प्रक्रिया कितनी लंबी और थकाऊ होती है। आपको कई सारे डॉक्युमेंट्स का एक पूरा पुलिंदा देना होता है। इसकी विपरीत पर्सनल लोन लेते समय आपको केवाईसी और आय से जुड़े कुछ दस्तावेज देने होते हैं। इसके बाद सभी तरह के वेरिफिकेशन एवं सामान्य तीन से पांच कार्य दिवसों में आपको लोन को लेकर अप्रुवल का मैसेज मिल जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान बैंक या लेंडर आपके सिबिल स्कोर के साथ-साथ लोन की भुगतान की आपकी क्षमता को आंकता है। लोन सेंक्शन होने के बाद आपको कुछ घंटों के भीतर पूरी राशि आपके अकाउंट में मिल जाती है।  

    (यह भी पढ़ेंः अगले वर्ष 31 जनवरी तक नहीं रूलाएंगी प्याज की ऊंची कीमतें, केंद्र सरकार ने लिया यह अहम फैसला) 

    एक से पांच साल तक की अवधि में किया जा सकता है भुगतान

    पर्सनल लोन का भुगतान आसान मासिक किस्त यानी कि EMI के जरिए करना होता है। सामान्यतः पर्सनल लोन के भुगतान के लिए आपको एक से पांच साल का समय मिलता है। इसका मतलब है कि आपको 12 से लेकर 60 ईएमआई तक में अपने कर्ज का भुगतान करना होता है। आप अपनी भुगतान क्षमता के आधार पर अवधि चुन सकते हैं। आप इस बात से अवगत होंगे कि आप जितनी कम अवधि में भुगतान करेंगे आपको ब्याज का भुगतान भी उतना ही कम करना होगा।  

    पर्सनल लोन के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

    एक बार आपने अगर पर्सनल लोन लेने का मन बना लिया है तो अब आपको यह इस बात का निर्धारण करना होगा कि आपको कितने पैसे की जरूरत है। इसके बाद आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर चेक करना चाहिए कि आप कितनी राशि तक के लिए लोन के लिए एलिजिबल हैं। इसके अलावा आप संभावित ईएमआई भी कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल बहुत से पोर्टल हैं, जहां आप अपने पैन कार्ड के साथ कुछ विवरण डालकर यह देख सकते हैं कि आपको कौन-सा बैंक या लेंडर कितना अधिक लोन की पेशकश कर सकता है। इसके अलावा आप विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर किए जाने वाले संभावित ब्याज दर को भी देख सकते हैं। इसके बाद आप ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग या फिर बैंक की शाखा जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

    विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करती है ब्याज दर

    ब्याज की दर का निर्धारण तमाम चीजों को ध्यान में रखकर बैंक या लेंडर्स द्वारा किया जाता है। इसमें सबसे पहले यह देखा जाता है कि आपकी कंपनी, लेंडर के पास किसी सूची में लिस्टेड हैं। दूसरा, आपका सिबिल स्कोर कैसा है। इसके अलावा आपने जिस समय लोन के लिए अप्लाई किया है, अगर उस समय कोई ऑफर चल रहा है तो आपको उसका लाभ भी मिल सकता है।  

    इन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

    पर्सनल लोन लेने के लिए आय के सबूत के तौर पर आपको सैलरी का स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न और बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देना होता है। इसके अलावा पहचान और पते की पुष्टि से जुड़े दस्तावेज और पैन कार्ड की दरकार होती है। अगर आप सेल्फ-इम्प्लॉयड हैं तो आपको डिग्री और लाइसेंस की प्रति देनी पड़ सकती है। 

    (यह भी पढ़ेंः SBI के ग्राहक हैं तो फर्जी कॉल, केवाईसी सत्यापन अनुरोध वाले मैसेज से बचें, ये टिप्स आपके काम की हैं)