Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card या लिया है कोई लोन तो CIBIL Score खराब होने के इन पांच कारणों को ना करें नजरअंदाज, उठाना पड़ सकता है नुकसान

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 08:30 PM (IST)

    यदि आपका CIBIL स्कोर कम है तो आपको लोन मिलने में कठिनाई हो सकती है या आपको अधिक ब्याज दर पर लोन की पेशकश की जा सकती है। CIBIL स्कोर 300 और 900 के बीच होता है और 750 से ऊपर क्रेडिट स्कोर क्रेडिट कार्ड और ऋण को मंजूरी देना आसान बनाता है। जानिए क्यों खराब होता है सिबिल स्कोर।

    Hero Image
    नए क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए ज्यादा आवेदन देने से भी सिबिल स्कोर होता है खराब।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जब भी आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो देनदार सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर पूछता है। ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो तो आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है या फिर उच्च ब्याज दर पर लोन का विकल्प दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CIBIL स्कोर 300-900 के बीच होता है, जिसमें 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर आपके क्रेडिट कार्ड या लोन आवेदन को मंजूर कराने में मदद करता है। यदि आपका सिबिल स्कोर 650 या उससे कम है, तो इसकी संभावना कम है कि आपका नया लोन मिले। ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर सिबिल स्कोर किन कारणों से कम होता है।

    ये भी पढ़ें: Personal Loan Criteria: लेना है पर्सनल लोन लेकिन CIBIL स्कोर है कम? झट से बन जाएगा काम बस अपनाएं ये तरीका

    1. अधिक क्रेडिट यूटिलाईजेशन रेश्यो होना

    क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) सभी क्रेडिट उत्पादों में कुल उपलब्ध क्रेडिट सीमा में उपयोग किए गए कुल क्रेडिट का प्रतिशत है। आपको 30 प्रतिशत से कम का CUR बनाए रखना चाहिए। आसान भाषा में कहें तो आप अपने क्रेडिट लिमिट का केवल 30 प्रतिशत ही उपयोग करें। मान लीजिए आपकी क्रेडिट लीमिट 1 लाख रुपये है तो आप उसमें से केवल 30,000 रुपये ही उपयोग करें।

    2. खराब क्रेडिट मिश्रण होना

    यदि आपने पहले विभिन्न प्रकार का लोन जैसे होम लोन, पर्सनल लोन और भी अन्य लोन लिया है तो इससे आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है क्योंकि यह आपके विभिन्न प्रकार के क्रेडिट को जिम्मेदारी से संभालने की आपकी क्षमता को दिखाता है।

    लेकिन यदि आपके पास विभिन्न क्रेडिट उत्पादों (असुरक्षित या सुरक्षित ऋण) का स्वस्थ मिश्रण नहीं है, तो आपका सिबिल स्कोर थोड़ा कम हो सकता है, हालांकि इससे सिबिल स्कोर पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता।

    3. बिल चुकाने में देरी करना

    सिबिल स्कोर के कम होने के पीछे सबसे अधिक भूमिका यही निभाता है। अगर आपने टाइम पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट नहीं किया तो आपका सिबिल स्कोर बहुत तेजी से डाउन होता है। हालांकि यदि आप टाइन से एक बार बिल पेमेंट करना भूल जाते हैं तो सिबिल स्कोर पर अधिक फर्क नहीं पड़ता लेकिन बार-बार ऐसा करने पर आपका सिबिल खराब श्रेणी में आ जाता है।

    ये भी पढ़ें: RuPay Credit Card का करते हैं इस्तेमाल? जानिए इसके UPI से लिंक करने के क्या हैं फायदे और नुकसान

    4. एक साथ कई क्रेडिट आवेदन करना

    यदि आप कम समय में कई देनदार के पास नए लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो उतनी ही बार आपका सिबिल पूछा जाता है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है क्योंकि आपके द्वारा आवेदन की हुई सभी जानकारी सिबिल रिपोर्ट में दर्ज होती है और आखिरकार आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है।

    5. CIBIL रिपोर्ट में त्रुटियां होना

    सिबिल रिपोर्ट में त्रुटियां जैसे गलत अकाउंट डिटेल, डुप्लिकेट अकाउंट, गलत लोन बैलेंस, बकाया बैलेंस में त्रुटि, रिपोर्ट किए गए सक्रिय लोन/क्रेडिट में त्रुटियां, आदि आपके CIBIL स्कोर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं।

    आपको समय-समय पर अपने सिबिल रिपोर्ट की जांच करनी चाहिए और यदि कोई गलती हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए।