Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Personal Loan Criteria: लेना है पर्सनल लोन लेकिन CIBIL स्कोर है कम? झट से बन जाएगा काम बस अपनाएं ये तरीका

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:30 AM (IST)

    बैंक आपको पर्सनल लोन देने से पहले आपका CIBIL स्कोर जरूर चेक करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है। ऐसे कई लोग हैं जो ऐसी स्थिति में फंस गए हैं जहां उन्हें पर्सनल लोन लेने की जरूरत है लेकिन उनका सिबिल स्कोर कम है। पढ़िए कैसे मिलेगा लोन और क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    क्रेडिट रिपोर्ट में हुई अपनी गलतियों को सुधारने के बाद आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में ज्यादातर लोग पर्सनल लोन आपात स्थिति में लेते हैं। हालांकि इस लोन को देने से पहले बैंक आपका सिबिल स्कोर जरूर चेक करता है। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन मिलने में परेशानी आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में ऐसे कई लोग जो इस स्थिति में फंसे हुए हैं कि उन्हें पर्सनल लोन लेना है लेकिन उनका सिबिल स्कोर कम है। हालांकि अब आपको और अधिक परेशान होने की चिंता नहीं है क्योंकि अब आप कम सिबिल स्कोर पर भी लोन ले पाएंगे।

    ये भी पढ़ें: लोन लेने का है प्लान? आपात स्थिति में क्रेडिट कार्ड लोन या पर्सनल लोन; कौन सा है बेस्ट ऑप्शन

    ऐसे मिलेगा लोन

    बैंक को अपनी स्टेबल इनकम साबित करें

    बैंक आपको तब लोन देता है जब उसे यह लगे की आपकी इनकम अच्छी है और आप समय पर लोन चुका पाओगे। चूंकि पर्सनल लोन पर्सनल लोन एक नो कोलेटरल लोन है मतलब यह एक ऐसा लोन है जिसके एवज में बैंक आपके कुछ गिरवी नहीं रखता।

    ऐसे में अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको अपने बैंक को अपनी स्टेबल इनकम साबित करें ताकी बैंक को यह यकीन हो की आप समय पर ईएमआई भुगतान करने में समर्थ हैं। स्टेबल और अच्छी इनकम साबित करने के लिए आप अपनी नौकरी का प्रमाण भी दे सकते हैं।

    कम लोन अमाउंट के लिए आवेदन करें

    जब आपका CIBIL स्कोर कम हो तो आपको कम अमाउंट वाले पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। कम अमाउंट से बैंक का जोखिम कम होता है और बहुत मुमकिन है कि बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे दे क्योंकि कम अमाउंट चुकाने में आसान होता है।

    एक गारंटर रखें या सह-आवेदक के साथ आवेदन करें

    अगर आपको सिबिल कम है तो पर्सनल लोन के लिए आवेदन देते वक्त अपने साथ एक गारंटर रखें या फिर एक ऐसे व्यक्ति का चयन करें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। इससे आपके आवेदन की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी और आपको पर्सनल लोन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

    हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप किसी कारण से लोन नहीं चुका पाते तो आपके गारंटर या आपके सह-आवेदनकर्ता को लोन चुकाना पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें: Secure vs Unsecure: सिक्योर और अनसिक्योर लोन में क्या है अंतर? जानें आपके लिए कौन-सा है बेस्ट

    अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करें और उनमें गलतियों की तलाश करें

    कम सिबिल वाले लोगों के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो अपने क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करें और अपनी वित्तीय जानकारी, लोन रिपेमेंट से संबंधित त्रुटियों की समीक्षा करें।

    अगर आप इन त्रुटियों को सुधारते हैं तो आपके सिबिल स्कोर में भी सुधार होगा और आप भविष्य में आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगें।