Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कार के सपने को पूरा करेगा SBI कार लोन, जानिए हर वो जानकारी जो आपके लिए जरूरी है

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 07 Apr 2019 09:42 AM (IST)

    एसबीआई कार लोन के लिए 9.30 फीसद से 9.80 फीसद की ब्याज दर लेता है

    नई कार के सपने को पूरा करेगा SBI कार लोन, जानिए हर वो जानकारी जो आपके लिए जरूरी है

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक कार लोन स्कीम 7 वर्ष तक की पुनर्भुगतान सुविधा के साथ प्रदान करता है। एसबीआई की वेबसाइट- sbi.co.in के अनुसार, इस प्रकार के लोन से सभी प्रकार की कारों, एमयूवी और एसयूवी को खरीदा जा सकता है। एसबीआई से कार लोन लेने के लिए कोई पूर्व भुगतान जुर्माना और अग्रिम ईएमआई की आवश्यकता नहीं है। वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई कार लोन के लिए 9.30 फीसद से 9.80 फीसद की ब्याज दर लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई कार लोन स्कीन से जुड़ी 5 जरूरी बातें:

    • राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, निजी कंपनी या एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में काम कर रहे सभी कर्मचारी, जिनकी वार्षिक आय कम से कम (आवेदक और सह-आवेदक सहित) 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है वो एसबीआई कार लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई के अनुसार, इस स्थिति में अधिकतम लोन मासिक आय का 48 गुना हो सकता है।
    • व्यापारी या निजी कार्य करने वाले आवेदक की आय या सकल कर योग्य आय (आवेदक और सह-आवेदक सहित) 4 लाख रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए। एसबीआई के अनुसार, इस स्थिति में अधिकतम लोन आईटीआर के अनुसार कुल लाभ या सकल कर योग्य आय का 4 गुना हो सकता है।
    • किसान या कृषि संबद्ध कार्यों में लगे व्यक्ति की वार्षिक आय (आवेदक और सह-आवेदक सहित) न्यूनतम 4 लाख रुपये होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में अधिकतम लोन वार्षिक आय का 3 गुना हो सकता है।
    • अगर आवेदक या सह-आवेदक की आय 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष या उससे अधिक होती है तो एसबीआई वाहन के ऑन-रोड मूल्य का 90 फीसद तक लोन प्रदान कर सकता है। एसबीआई के अनुसार ऑन-रोड कीमत में कार की कीमत के साथ पंजीकरण, बीमा और विस्तारित वारंटी या कुल सेवा पैकेज या वार्षिक रखरखाव अनुबंध या सामान की लागत शामिल होती है।
    • एसबीआई कार लोन स्कीम के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा और एक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कवर विकल्प के तौर पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: बैंक लोन: जानिए कौन सी पांच तैयारियां करना रहेगा आपके लिए फायदेमंद