ईरान-इजरायल जंग खत्म होते ही तेजी से भागा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, बना Nifty50 का टॉप गेनर, जानिए इसकी खास वजह
Adani Ports Shares: मीडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के ऐलान अदाणी पोर्ट्स के शेयरों के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हुई। कंपनी के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी50 के टॉप गेनर बन गए हैं। जंग के चलते अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में लगातार बिकवाली हावी हुई थी।
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।
नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के ऐलान से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन सबसे बड़ी तेजी अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में आई है। इसकी खास वजह है इस कंपनी का बिजनेस, जो लगातार मीडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण प्रभावित हो रहा था।
ईरान और इजरायल में जंग शुरू होने के बाद से भी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही थी। 10 जून के बाद से ही कंपनी के शेयर गिरने लगे थे और 1494 रुपये के स्तर से 1331 रुपये पर आ गए थे। हालांकि, आज कंपनी के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 1408 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
जंग खत्म होने से क्यों आई इस शेयर में तेजी
ईरान और इजरायल में जंग खत्म होने के ऐलान के बाद से अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। दरअसल, अदाणी पोर्ट्स के पास इज़रायल के हाइफ़ा पोर्ट में बड़ी हिस्सेदारी है, जहां जंग के चलते काम बाधित था और नुकसान की आशंका गहराने लगी थी। ईरान ने हाइफा पोर्ट के पास भी हमले किए थे।
अदाणी पोर्ट्स ने 2023 में कुल 1.18 बिलियन डॉलर में इस इजरायल के इस पोर्ट को खरीदा था। यह पोर्ट इज़रायल के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है। बता दें कि अदाणी पोर्ट्स, अदाणी समूह की सबसे बड़ी कंपनी है, इसलिए यह कंपनी इस बिजनेस समूह की कमाई का एक बड़ा हिस्सा है।
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है, खासकर पिछले 5 सालों में यह रिटर्न करीब 300% तक रहा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।