Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Books For IBPS PO Exam: आने वाली पीओ एग्जाम की तैयारी के लिए ये किताबें हैं सफलता की कुंजी

    By Visheshta AggarwalEdited By: Visheshta Aggarwal
    Updated: Fri, 12 May 2023 10:32 AM (IST)

    Best Books For IBPS PO Exam - बैंक के एग्जाम देना आसान नहीं होता इसके लिए हर साल लाखों लोग कड़ीं मेहनत कर सफलता की कामना करते हैं लेकिन कुछ ही ये परीक्षा क्लीयर कर पातें है। Sarkari Exam से जुड़ी सभी जानकारी यहां देखें।

    Hero Image
    Best IBPS PO Exam Cover Image Source: Jagran

    Best Books For IBPS PO Exam: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2023 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी होगी। उम्मीदवारों के लिए, IBPS PO परीक्षा के लिए सर्वोत्तम पुस्तकों को जानना बहुत जरुरी है, जिससे वह आने वाले Exam की तैयारी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयारी के लिए सही Books की तलाश करना बहुत महत्वपूर्ण होता है और उम्मीदवार अपनी तैयारी के लिए इन किताबों का सहारा ले सकते हैं। आर्टिक्ल के माध्यम से बताई गई पुस्तकें हर विषय के लिए हैं जैसे- सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक, तर्क और अंग्रेजी आदि। उम्मीदवारों को IBPS PO Exam के लिए नीचे साझा की गई पुस्तकों की सूची की जांच करनी चाहिए और अपने अनुसार उनकी खरीददारी कर पढ़ने के लिए बेहतर और उपयोगी विकल्प हो सके।

    यह भी पढ़े - Best Books to read on IBPS PO से करें सरकारी एग्जाम पास

    Best Books For IBPS PO Exam: किताबों की जानकारी और उसकी कीमत

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी में अत्यधिक भर्ती होती है, जिसको आप परीक्षा पास करके हासिल कर सकते हैं। IBPS PO की ओर अधिक जानकारी, साथ ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए आप उनकी ऑफिश्यल वेबसाइट देख सकते हैं। Banking Sector में कितनी वैकेंसी उपलब्ध है इसकी जानकारी भी आपको वहां मिल जाएगी।

    General Awareness, Banking & Economy

    पूरी तरह से संशोधित और अपडेट किए गए तीसरे संस्करण में 2010 से 2019 तक बैंक की परीक्षाओं आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क और विशेषज्ञ अधिकारी के पिछले हल किए गए पेपर शामिल हैं। पेपर बैंकिंग परीक्षा के बदले हुए पैटर्न को दर्शाते हैं। कुल मिलाकर 2010 से 2019 तक 1500+ प्रश्नों वाले 45 प्रश्न पत्र हैं जिन्हें विस्तृत समाधान के साथ 9 विषयों में विभाजित किया गया है।


    IBPS PO Books की अधिक जानकारी यहां देखें

    पुस्तक में विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं के लिए कठिनाई के विभिन्न स्तरों के 5 अभ्यास सेट भी शामिल हैं। Book की ताकत इसके प्रश्न पत्रों की मौलिकता और त्रुटिरहित समाधान में निहित है। प्रत्येक प्रश्न का समाधान विस्तार से किया गया है। General Awareness, Banking & Economy Book Price: Rs 204

    QUANTITATIVE APTITUDE Book

    परीक्षा के मात्रात्मक योग्यता खंड में आसान, मध्यम और कठिन प्रश्नों का एक सेट दिया गया है। जिससे आप आसानी से Exam के लिए किन प्रश्नों को तैयार कर सकते हैं और किन प्रश्नों को छोड़ सकते हैं। Bank Exam Books आपकी तैयारी की रणनीति के लिए आवश्यक होती है, और टेस्टबुक द्वारा स्मार्टबुक आपको इसे समझने में मदद करती है।


    IBPS PO Books की अधिक जानकारी यहां देखें

    टेस्टबुक की बैंकिंग स्मार्टबुक शुरुआत से लेकर पेशेवर स्तर तक धीरे-धीरे सफलता बढ़ाने के लिए प्रश्नों के इन सभी सेटों के संयोजन की व्यवस्था करती है। QUANTITATIVE APTITUDE Book Price: Rs 397

    इस विकल्प की भी जांच करें - Bank PO Exam Books.

    High School English Gram & Comp

    किताबों को पढ़ना एक तरह का आनंद है। किताबें पढ़ना एक अच्छी आदत है। हम आपके लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें लाते हैं। आप इस Book को जहां चाहें ले जा सकते हैं। इसे ले जाना आसान है। यह आपके और आपके प्रियजनों के लिए एक आदर्श उपहार हो सकता है।


    IBPS PO Books की अधिक जानकारी यहां देखें

    Banking Sector से जुड़े लोगों के लिए यह पुस्तक मददगार साबित हो सकती है। साथ ही Sarkari Naukri की चाह रखने वालों के लिए अग्रेंजी को गहराई से समझने के लिए यह बुक पढ़ सकते हैं। क्योंकि 3 स्टेज में आपको अंग्रेजी के लेवल को भी क्लीयर करना होता है। इसके पेपर बैग सस्ते में आपको अमेजन पर मिल रहा है। English Gram & Comp Book Price: Rs 369

    A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning

    बैंक परीक्षा बुक में पिछले साल के सभी प्रश्न उत्तरों का सेट तैयार किया गया है। जिसकी मदद से आप एक उदाहरण के तौर पर प्रश्नों की प्रेक्टिस कर सकते हैं। हम आपके लिए विभिन्न प्रकार की Books इस आर्टिक्ल में लेकर आएं हैं। आप इस किताब को जहां चाहें ले जा सकते हैं। इसे ले जाना आसान है।


    IBPS PO Books की अधिक जानकारी यहां देखें

    IBPS PO के लिए एक्राग होकर तैयारी करनी पड़ती है, तभी तो यहां उन किताबों पर चर्चा की गई है, जिस पर सभी विद्यार्थी भरोसा करते हैं। इसे आप अमेजन से पेपर बैग के रुप में खरीद सकते हैं। Verbal & Non-Verbal Reasoning Price: Rs 500

    Quantitative Aptitude for Competitive Examinations

    परीक्षा के लिए पुस्तक की सभी जानकारी होना अनिवार्य होता है। इसके बारे में 1989 में आने वाले प्रश्नों की एक पूर्ण लिस्ट बना दी गई थी। इस किताब की मदद से पास किए गए विद्यार्थियों ने तैयारी की थी, जो अब आपके लिए भी उपस्थित है। Bank Exam Books की मदद से आसानी से पढ़ा जा सकता है, क्योंकि इसकी भाषा बेहत ही सरल है, साथ ही उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत की गई है।


    IBPS PO Books की अधिक जानकारी यहां देखें

    IBPS PO Books में जितने भी अध्याय दिए गए है उसे आसानी से समझ में आने वाले सिद्धांत से ही शुरू होते हैं। Quantitative Aptitude Price: Rs 477

    सभी किताबों की जांच करेंः Best Books For IBPS PO Exam

    FAQ - Best Books For IBPS PO Exam पर पूछे जाने वाले सवाल

    1. क्या 2023 में IBPS PO Exam होंगे?

    जी हां.. सिंतबर की तारीख और अक्टूबर की तारीख परीक्षा के लिए आफिश्यिल वेबसाइट पर दी गई है। Exam से जुड़ी अधिक जानकारी आप वहां से देख सकते हैं।

    2. मैं IBPS PO 2023 के लिए कब आवेदन कर सकता हूं?

    यदि आपको आवेदन करना है, तो आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    3. क्या IBPS PO को 3 महीने में क्रैक करना संभव है?

    जिन लोगों को संदेह है कि क्या वे तीन महीने में Exam पास कर सकते हैं, उनके लिए इसका उत्तर है हां आप कर सकते हैं। आईबीपीएस पीओ एक योग्यता परीक्षा है जिसके लिए आपको अवधारणाओं पर आधारित प्रश्नों को हल करने में अच्छा होना चाहिए। अंग्रेजी और गणित के प्रश्न आमतौर पर वही होते हैं जो आपने कक्षा 10 तक सीखे हैं।

    4. क्या IBPS PO Interview कठिन है?

    आईबीपीएस पीओ साक्षात्कार दौर एक कठिन स्टेज है। साक्षात्कार ज्ञान की परीक्षा से अधिक एक व्यक्तित्व परीक्षण है। इसमें आपका प्रेजेंस ऑफ माइंड चेक किया जा रहा है।

    Disclaimer: यहां कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।