'मैं अब जिंदा नहीं रहना चाहता हूं', परेशान शख्स ने जीजा को बयां किया दर्द और नहर में लगा दी छलांग
बैरिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर लाल बहादुर साह के पुत्र दीपक साह (28 वर्ष) ने मथौली नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की जानकारी उसने अपने बहनोई बलराम साह को फोन पर दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

संवाद सूत्र, बैरिया। घरेलु कलह से परेशान श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार निवासी लाल बहादुर साह के पुत्र दीपक साह (28 वर्ष) रविवार की शाम आठ बजे के आसपास संतघाट के समीप मथौली नहर में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी।
फिलहाल नहर में करीब 15 फीट के आसपास पानी तेज रफ्तार में बह रहा है। नहर में छलांग लगाने से पूर्व युवक ने अपने बहनोई बैरिया थाना क्षेत्र के मठिया भितहा गांव निवासी बलराम साह को फोन पर बताया कि अब मैं घरेलू कलह से परेशान हो गया हूं, इस लिए नहर में कूदकर जान दे रहा हूं।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना मिली है। शव की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई है। सोमवार की शाम तक एसडीआरएफ की टीम ने करीब दो किमी तक तलाश की, लेकिन शव नहीं मिला है।
अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। युवक के पिता ने घरेलु कलह की बात से इनकार किया है।
दस किमी बाइक चलाकर नहर में डूबने आया युवक
बताया जाता है कि युवक शाम सात बजे के आसपास घर से खाना खाकर बाइक लेकर निकला था। घर से करीब दस किमी दूर मथौली नहर पर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि मथौली नहर के समीप बाइक खड़ी कर युवक वहां बैठकर रो रहा था।
मोबाइल से अपने बहनोई बलराम साह को फोन किया। उसके बहनोई का कहना है कि फोन पर दीपक रो रहा था और कह रहा था कि अब मैं जिंदा नहीं रहना चाहता हूं, नहर में डूबने जा रहा हूं।
उसके बहनोई ने पूछा , तुम कहां हो तो उसने बताया कि संतघाट पर हूं। इतना सुनने के बाद उसका बहनोई संतघाट पर आया तो देखा कि मथौली नहर के पास बाइक खड़ी है और दीपक नहीं है।
उसने पुलिस को फोन की। पुलिस पहुंची तो बाइक की डिक्की से मोबाइल और बाइक की चाबी बरामद की गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि युवक बाइक खड़ी कर नहर में कूद गया।
दो बच्चों का पिता है दीपक
दीपक के स्वजन घरेलु कलह की बात से इनकार कर रहे हैं। दीपक के पिता ने बताया कि शाम में घर से खाना खाकर निकला था। उस वक्त कोई विवाद नहीं हुआ था।
बाइक से घर से बगैर कुछ बताए निकला। उसके पिता को लगा कि यार - दोस्तों से मिलने जा रहा है।देर रात में युवक के बहनोई का फोन आया तो स्वजन को घटना की जानकारी मिली। बताया जाता है कि युवक शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।