Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्तक्रांति और अवध एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण के चनपटिया स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस और सप्तक्रांति सुपरफास्ट का ठहराव शुरू हो गया है जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। सांसद संजय जायसवाल और विधायक उमाकांत सिंह ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं हरिनगर स्टेशन पर भी दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी मिली है जिसका श्रेय केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे को दिया जा रहा है।

    Hero Image
    सप्तक्रांति और अवध एक्सप्रेस को मिला एक और स्टॉपेज

    संवाद सूत्र, चनपटिया (पश्चिमी चंपारण)। स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। अब चनपटिया रेलवे स्टेशन पर दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। रविवार को सांसद डॉ. संजय जयसवाल और विधायक उमाकांत सिंह ने चनपटिया स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस और सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे एक दिन पूर्व शनिवार को अवध एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर स्टेशन परिसर में भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। गाजे-बाजे और फूल-मालाओं से सांसद और विधायक का भव्य स्वागत किया गया।

    स्थानीय जनता की मांग पर चनपटिया स्टेशन पर पांच दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को स्वीकृति मिली है। इनमें सप्तक्रांति सुपरफास्ट और अवध एक्सप्रेस का संचालन ठहराव के साथ आरंभ हो गया है। 20 मिनट की देरी से पहुंची।सप्तक्रांति सुपरफास्ट जैसे ही चनपटिया स्टेशन पर रुकी, सांसद-विधायक और रेल मंत्री जिंदाबाद के नारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंज उठा।

    सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि चनपटिया जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होना यहां की जनता की बड़ी जीत है।  विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि यह ठहराव क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

    इस अवसर पर मुख्य पार्षद रजनी देवी, सांसद प्रतिनिधि विभय रंजन चौबे, दिनेश्वर तिवारी, भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद, अमित कुमार गुप्ता, मंकेश्वर दुबे, रामप्रवेश सिंह, अनिल गुप्ता, वतन केसरी, चंद्रमोहन प्रसाद, श्यामबाबू जयसवाल, राहुल गुप्ता और इरफान अंसारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी

    दूसरी ओर, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के प्रयास से स्थानीय हरिनगर रेलवे स्टेशन पर अब दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। जिसमें 22551 एवं 22552 दरभंगा जलंधर अंत्योदय एक्सप्रेस एवं 09451 और 09452 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। जिसका ठहराव स्थानीय स्टेशन पर भी होगा। इसको लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है।

    कार्यकर्ताओं ने इसके प्रयास को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कहा है कि इससे यहां के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें दूसरे स्टेशन से इन ट्रेनों को नहीं पकड़ना पड़ेगा।

    शुभकामना देने वाले कार्यकर्ताओं में वीरेंद्र तिवारी, पंकज झुनझुनवाला, अभिषेक राय, जनक साह, उपेंद्र प्रसाद, राकेश अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, रामबाबू प्रसाद, मृत्युंजय श्रीवास्तव, चिंतामणि तिवारी के साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

    कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके बाद भी हमारा प्रयास जारी है कि जितनी भी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें जो इस रूट से होकर गुजरती हैं, सबका ठहराव हरिनगर रेलवे स्टेशन पर हो। इसकी मांग की जाएगी।