West Champaran News : सावधान! सहयोग करने के नामपर बदल लिया ATM कार्ड, मिनटों में उड़ा लिए 40 हजार रुपये
बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक युवक ने बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 40 चालीस हजार उड़ा लिए हैं। स्थानीय थाने में दर्ज प्राथमिकी में बुजुर्ग ने बताया कि पांच दिसंबर को जब वे मशीन में कार्ड लगा रहे थे तो पीछे खड़ा एक युवक सहयोग करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिया।
संवाद सूत्र, बगहा (पश्चिमी चंपारण)। बिहार के पश्चिमी चंपारण में भैरोगंज थाने के नड्डा निवासी का एटीएम बदलकर उनके खाते से 40 चालीस हजार रुपये की निवासी कर ली गई है। इस संबंध में उक्त एटीएम कार्डधारी ललन मुखिया द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक युवक को नामजद किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि बीते पांच दिसंबर को ललन मुखिया बगहा बाजार स्थित एटीएम से पैसा निकाला गया था। जब वे एटीएम मशीन में कार्ड लगा रहे थे, तभी पीछे खड़ा एक युवक उनको सहयोग करने के नाम पर उनका एटीएम कार्ड ले लिया और रुपये निकालने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान युवक ने उन्हें दूसरे नाम का एटीएम कार्ड थमा दिया कि अभी रुपये नहीं निकल रहा है।
40 हजार रुपये उड़ा लिए
पीड़ित ने बताया कि कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि बगहा दो स्थित एटीएम से उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाला गया है। मैसेज देखने के बाद वे भागकर बगहा बाजार स्थित एसबीआई की शाखा में गए और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी।
FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
शाखा प्रबंधक ने युवक द्वारा दिए एटीएम कार्ड की जांच की तो पाया गया कि वह एटीएम किसी नंदकिशोर प्रसाद वर्मा के नाम का है, जोकि पहले से ही बंद है। इसके बाद बैंक ललन मुखिया के नाम से जारी एटीएम को बैंक के द्वारा बंद किया गया। नगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि वादी के आवेदन के आलाेक में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।