बन्ना गुप्ता ने Dheeraj Sahu के खजाने से झाड़ा पल्ला, कहा- इससे कांग्रेस का लेना-देना नहीं; रिश्वत के पैसे होने से भी किया इनकार
Jharkhand Health Minister कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धीरज साहू के ठिकानों से बरामद रकम से पार्टी का पलड़ा झाड़ते हुए कहा कि यह धीरज साहू निजी मामला है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि उन्होंने साहू के पक्ष में भी बातें की और कहा- ऐसा नहीं है कि उन्होंने रिश्वत के पैसे छिपाकर रखे थे। जांच चल रही है।

एजेंसी, रांची। झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक की रकम बरामद की जा चुकी है। मुद्दा गरमाया हुआ है। बड़े-बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी इस मामले पर बोले।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। बन्ना गुप्ता ने सीधे तौर पर धीरज साहू की नकदी से पलड़ा झाड़ लिया है। मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट करने की जिम्मेदारी केंद्रीय एजेंसी पर है कि पैसा कहां से आया।
गुप्ता ने आगे कहा कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साहू एक बड़े कारोबारी परिवार से हैं। वे कई वर्षों से अपना व्यवसाय चला रहे हैं। आयकर अधिकारियों को बरामद धन के स्रोत के बारे में तथ्यों का पता लगाने के लिए उचित जांच करनी चाहिए।
जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा : स्वास्थ्य मंत्री
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्होंने रिश्वत के पैसे छिपाकर रखे थे। जांच चल रही है। जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि, यह धीरज साहू निजी मामला है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की पोस्ट
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धीरज साहू के ठिकानों से बरामद नकदी को लेकर अपने एक्स हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने लिखा, "देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।