Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: जमीन मालिकों के सामने मुसीबत, ऑनलाइन खतियान नहीं; रिकॉर्ड रूम में बढ़ी रैयतों की भीड़

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण में भूमि विवादों के समाधान हेतु विशेष राजस्व महा अभियान चल रहा है जिसके तहत जमाबंदी पर्ची का वितरण हो रहा है। 2017 से पहले के कागजातों को सुधारा जा रहा है लेकिन आवश्यक कागजात न होने पर रैयतों को परेशानी हो रही है। खातियान के लिए लोग अभिलेखागार में भटक रहे हैं। जिले में अब तक 10 लाख जमाबंदीदारों को कागजात वितरित किए गए हैं।

    Hero Image
    जमीन मालिकों के सामने मुसीबत, ऑनलाइन खतियान नहीं; रिकॉर्ड रूम में बढ़ी रैयतों की भीड़

    जागरण संवाददाता, बेतिया। बिहार सरकार की ओर से भूमि संबंधी विवादों के स्थाई समाधान को लेकर चलाए जा रहे विशेष राजस्व महा अभियान में खाता, खेसरा सुधार के लिए जमाबंदी पर्ची का वितरण किया जा रहा है। ऑनलाइन होने से पहले के यानी वर्ष 2017 से पहले के कागजातों का सुधार किया जाना है, लेकिन इस अभियान में वैसे लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिनके के पास आवश्यक कागजात नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से रैयत खतियान के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऑनलाइन खातियान नहीं मिलने से जिले के दूर दराज से आए लोग अभिलेखागार आ रहे हैं। यहां आने के बाद पहले तो सवाल दाखिल करते हैं, फिर खतियान लेने के लिए चार पांच दिन के बाद बुलाया जाता है। ऐसे में रैयतों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। वहीं, खातियान रिकॉर्ड रूम में नहीं है।

    दूसरी ओर, जिनके पूर्वज के समय से जमीन दखल कब्जा में है और दस्तावेज गुम हो गया है, ऐसे लोगों को भी परेशानी हो रही है। अभिलेखागार आए सिकटा प्रखंड के मनीलाल साह ने बताया कि उन्हे पांच दिनों के बुधवार को खातियान मिला है। वहीं ठकराहां के जमील खान के अनुसार उन्होंने इसके लिए आज सवाल दाखिल किया है।

    10 लाख रैयतों के बीच जमाबंदी का हुआ है वितरण

    जिले में विशेष राजस्व महा अभियान के तहत अब तक दस लाख जमाबंदीदारों एवं रैयतों के बीच कागजातों का वितरण किया गया है। दो तरह के कागजात वितरण किए जा रहे हैं, इसमें पहला जमाबंदी की छाया प्रति और दूसरा बिना जमाबंदी का कागजात। दूसरे में संबंधित लोग जमाबंदी सृजित कराने के लिए आवेदन पत्र दाखिल करेंगे।

    इधर, जमाबंदी का सृजन एवं त्रुटि सुधार के लिए आवेदन शिविर के माध्यम से दिए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया 20 सितंबर तक चलेगी।

    प्रत्येक हल्का में लगाए जा रहे दो-दो शिविर

    लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक हल्का में दो-दो शिविर भी आयोजित किए जा रहे। इसके लिए अंचलवार अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को चार तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

    पहला त्रुटीपूर्ण जमाबंदी मेें सुधार कर सकेंगे। दूसरा छूटी हुई जमाबंदियों को नए सिरे से जमाबंदी कायम करा सकेंगे। तीसरे तरह की समस्या के लिए मृत जमाबंदीदार के उतराधिकारी दाखिल खारिज करा सकेंगे और चौथे में सहमति के आधार पर बटवारा कर दाखिल खारिज कराने की सुविधा प्रदान की जानी है।

    शिविर में आवेदकों को शपथ पत्र देना होगा। इसमें संबंधित का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। इस बाबत अपर समाहर्ता कुमार रविंद्र ने बताया कि संबंधित मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदक को उनके निष्पादित कार्य की जानकारी दे दी जाएगी।

    राजस्व महा अभियान से जुड़ी प्रमुख जानकारी

    विवरण संख्या/प्रतिशत
    जिले में कुल जमाबंदी की संख्या 1593796
    जमाबंदी वितरित मौजों की संख्या 989
    जिले में कुल वितरित कुल जमाबंदी की संख्या 935346
    वितरण का प्रतिशत 63.99%
    कुल वितरित प्रपत्रों की संख्या 502662
    पंफलेट वितरण की संख्या 652018

    यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: जमीन विवाद मामले में CO और थानाध्यक्ष करेंगे संयुक्त निरीक्षण, भू-समाधान पोर्टल में होगा सुधार

    comedy show banner
    comedy show banner