West Champaran: जंगल सफारी सौकीनों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, वीटीआर में दो दिन बाद विशेष सुविधा
West Champaran News इस बार एक नवंबर से शुरू होगी वीटीआर में टाइगर सफारी। पुराने पैकेज पर ही पर्यटक इस बार भी ले सकेंगे आनंद । पिछले वर्ष 22 अक्टूबर से शुरू हुआ था टूर पैकेज ।

बेतिया, जागरण संवाददाता। जंगल सफारी के लिए वीटीआर में सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। पर्यटन क्षेत्र में पड़ने वाली रास्तों की सफाई के साथ-साथ महत्वूपर्ण मार्किग की जा रही है। ताकि एक नवंबर से शुरू होने वाली टाइगर सफारी में पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। विभिन्न तरह के पैकेज टूर की व्यवस्था की गई है। इसमें एक दिवसीय भ्रमण पैकेज की दर 1200 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें वन पथ के ठीक नहीं होने से पर्यटकों को टाइगर सफारी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। 1 नवंबर से शुरू होने वाले पैकेज टूर में टाइगर सफारी सहित पुराने सेड्यूल पर निर्धारित सभी सुविधाएं दी जा सकेंगी। क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के ने बताया इस बार पर्यटकों के लिए पुराने पैकेज टूर के अनुसार ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विलंब से वर्षा होने से टूर पैकेज की शुरुआत करने में देरी हुई है।
पर्यटकों के लिए निम्न पैकेज उपलब्ध
इस बार टूरिस्ट पैकेज के तहत पटना से प्रत्येक शुक्रवार को दो बसे खुलेंगी। एक पटना - मंगुराहा - पटना भाया वैशाली जो तीन दिवसीय होगा। इसके लिए शुक्रवार, शनिवार व रविवार का समय निर्धारित किया गया है। दूसरा पटना - वाल्मीकिनगर - पटना भाया वैशाली तीन दिवसीय शुक्रवार, शनिवार व रविवार का होगा। इसके लिए सैलानियों को 45 सौ रुपये प्रति पर्यटक देना होगा। इसके साथ ही दो दिवसीय टूर पैकेज भी चलेगा। यह पैकेज जॉब करने वाले लोगों के लिए खास करके बनाया गया है। पटना से वाल्मीकि नगर के लिए शनिवार को बस व रविवार को वापस चली जाएगी। इस पैकेज के लिए पर्यटक को प्रति पर्यटक तीन हज़ार रूपया देना होगा।
वाल्मीकि नगर में रहने और होटल की व्यवस्था
पर्यटन विभाग के तरफ से जंगल कैंप के अंतर्गत तीन होटल हैं। वाल्मीकि बिहार में 6 एसी व 6 नॉन एसी रूम है। जबकि जंगल कैंप में 14 रूम है। जिसमें चार सूट रूम, 6 बंबू हट, तीन टेंट हाउस व एक ट्री हॉट है। इसके साथ ही 6 प्राइवेट होटल है जिसमें रहने और खाने का उत्तम व्यवस्था है।
कोतराहा और मांगुराहा में व्यवस्था
कोतराहा में डोरमेट्री 40, एक हाल, ट्री हट 1, गोबर्धना ट्री हट 1, मगुरहा ट्री हट 1, मगुरहा ट्री हट एसी 2, कोतराह ट्री हट एसी 2, नौरंगीया दोन हट एसी 2, गोबर्धना दोन हट एसी 4, मन्गुरहा मे 4 –4 बेड का स्टे हाउस 8 है।
जंगल सफारी कराने के लिए साधन
वन विभाग व पर्यटन विभाग के तरफ से जंगल सफारी के लिए 6 गाड़ियां रखी गई हैं। एक 12 सीटों वाली कैंफर है। जबकि मांगुराहा में चार व गोवर्धन में एक है। सूट रूम 1680 रुपये, बंबू हट – 1000 रुपये, ट्री हॉट – 1000, टेंट – 700 रुपये की दर से उपलब्ध है। वही बाल्मीकि बिहार में एसी रूम 1000, नॉन एसी रूम 700, डोर मेट्री 100 रुपया, इको हट 800 रुपया, चार बेडशीट रूम 1680 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 1000 से ऊपर का जितना भी रूम होगा सब पर 12 प्रतिशत जीएसटी एक्स्ट्रा लगेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।