West Champaran: बॉर्डर से सटे नेपाल के नवलपरासी में पांच गिद्धों की मौत, छह बीमार; इनमें से दुर्लभ प्रजाति के थे चार
सीमावर्ती नेपाल के नवलपरासी जिला के कवासोती में सोमवार की देर शाम विषाक्त मांस खाने से पांच गिद्धों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन गिद्ध बीमार हो गए हैं। ये सभी गिद्ध नवलपरासी जिला के पिठौली में गिद्ध के संरक्षण करने के लिए मध्यवर्ती वन क्षेत्र में बनाए गए जटायू रेस्टुरेंट के गिद्ध है। इनमें से चार अति दुर्लभ प्रजाति के थे।

संवाद सुत्र, त्रिवेणी (पश्चिमी चंपारण)। सीमावर्ती नेपाल के नवलपरासी जिला के कवासोती में सोमवार की देर शाम विषाक्त मांस खाने से पांच गिद्धों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन गिद्ध बीमार हो गए हैं। ये सभी गिद्ध नवलपरासी जिला के पिठौली में गिद्ध के संरक्षण करने के लिए मध्यवर्ती वन क्षेत्र में बनाए गए जटायू रेस्टुरेंट के गिद्ध है।
जटायू रेस्टुरेंट के संचालक तथा गिद्ध संरक्षक डी बी चौधरी ने बताया की सोमवार की शाम कवासोती नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 लौकाहा खोला के पास कुछ गिद्ध को मृत अवस्था में देख स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जटायू रेस्टुरेंट प्रबंधन को दी।
घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया की अति दुर्लभ प्रजाति के चार डूंगर गिद्ध तथा एक हिमाली गिद्ध घटनास्थल पर मृत अवस्था में पड़े थे। इनके पास में ही डूंगर प्रजाति के छह गिद्ध तथा एक सोना गिद्ध भी बीमार अवस्था में मिले। जिसमे से एक डूंगर प्रजाति के गिद्ध की अवस्था अत्यंत गंभीर है।
घटनास्थल के पास दो जंगली सियार के मृत अवस्था में शव को देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मांस खाने से ही सभी गिद्धों की मौत हुई है। सभी गिद्धों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पिछले साल भी कवासोती के केरुंगे खोला के पास विषाक्त कुत्ते के मांस खाने से 17 गिद्ध की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।