Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran Accident: पुल से टकराकर 25 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बाइक, मौके पर हो गई दोनों सवार की मौत

    By Sunil TiwariEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 11:33 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र में सिकटा-सरिसवा रोड पर तेज रफ्तार बाइक बुधवार की शाम सात बजे के आसपास पुल के रेलिंग से टकराकर 25 फिट गहरा गड्ढे में गिर गई। बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थे। दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। बाइक चालक का सिर फट गया है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार बाइक पुलिया के रेलिंग से टकराकर 25 फिट गहरे गड्ढा में गिरी। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र, सिकटा (पश्चिमी चंपारण)। पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र में सिकटा- सरिसवा मार्ग में महेशड़ा पेट्रोल पंप पुलिया के समीप तेज रफ्तार बाइक बुधवार की शाम सात बजे के आसपास पुल के रेलिंग से टकराकर 25 फिट गहरा गड्ढे में गिर गई। बाइक पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहगीरों की सूचना पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने शव को गड्ढे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है।

    मृतकों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के ओझा मठिया गांव निवासी मैनेजर पटेल के पुत्र छोटन पटेल (20) एवं सिपाही महतो के पुत्र राकेश कुमार (35) के रूप में हुई है।

    अनियंत्रित रफ्तार में बाइक चला रहा था युवक 

    गोपालपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजरूप राय ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सिकटा से अपने घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थे। दोनों के सिर पर गंभीर चोट लगी है। बाइक चालक छोटन पटेल का सिर फट गया है। जबकि बाइक पर पीछे बैठे राकेश कुमार के मुंह पर गहरा जख्म है।

    बारात जा रहे तीन बाइक सवार समेत पांच घायल

    पश्चिमी चंपारण के सिकटा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार देर शाम बाइक दुर्घटना में पांच बाइक सवार घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। चार लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब नौ बजे बस स्टैंड के पश्चिम गुरगुजवा पोखरा के समीप बाइक से जा रहे तीन सवार सीमा सड़क पर बन रहे अर्धनिर्मित पुल में गिर गए। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

    राहगीरों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पड़ोसी देश नेपाल के तुलसी वरवा निवासी जफीर गद्दी (25) व गुगली गद्दी (22) की स्थिति गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया।

    वही पोखरिया के बिरादन गद्दी का इलाज यहां किया गया। यें तीनों नेपाल के पोखरिया बाजार से बलथर थाना के भौरी गांव एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। इन्हें सड़क में बन रहे अर्धनिर्मित पुल की जानकारी नहीं थी।

    वही सिकटा के दक्षिण बर्दही के समीप एक बाइक पर दो सवार बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर जख्मी हो गए।दोनों को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।

    इनकी पहचान सरिसवा बाजार के परमा साह (46) व रवि कुमार (24)के रूप में की गई है। इनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद परमा साह को बेतिया रेफर कर दिया।

    यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम पांडव गिरोह, 27 साल पहले पांच लड़कों ने शुरू की थी मसौढ़ी और मगध में आतंक की कहानी

    यह भी पढ़ें: ISI और इस्लामिक कट्टरपंथियों से Mohan Bhagwat की जान को खतरा, हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस