Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISI और इस्लामिक कट्टरपंथियों से Mohan Bhagwat की जान को खतरा, हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 09:46 PM (IST)

    मोहन भागवत के 21 दिसंबर की शाम भागलपुर आगमन संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से भेंट प्रवास के अलावा 22 दिसंबर को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। विशेष शाखा पटना मुख्यालय के डीआईजी से मिले निर्देश बाद से भागलपुर में एंटी सबोटाज जांच आरंभ कर दिया गया है। वाहनों की तलाशी ली जाने लगी है।

    Hero Image
    ISI और इस्लामिक कट्टरपंथियों से Mohan Bhagwat की जान को खतरा, हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Mohan Bhagwat Life Threat राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस मुख्यालय की आसूचना और सुरक्षा प्रभाग ने पाक समर्थित आईएसआई और इस्लामिक कट्टरपंथियों और विभिन्न आतंकी संगठनों से जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त संघ प्रमुख की जान को खतरा बताते हुए भागलपुर डीएम और एसएसपी को सतर्क कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष शाखा, पटना मुख्यालय के डीआइजी से मिले निर्देश बाद से भागलपुर में एंटी सबोटाज जांच आरंभ कर दिया गया है। सभी प्रमुख मार्गों, जिले के प्रवेश नाके पर वाहनों की सघन तलाशी ली जाने लगी है। होटलों, धर्मशालाओं के अलावा लाजों और संघ प्रमुख के 21 और 22 को भागलपुर में होने वाले परिभ्रमण कार्यक्रम से जुड़े स्थलों और इर्दगिर्द वाले इलाके में पुलिस सक्रिय हो गई है।

    स्पेशल ब्रांच की टीम के अलावा क्राइम ब्रांच, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी सक्रिय हो गतिविधियों पर नजर रखने लगे हैं। इलाके की छोटी-बड़ी आ-सूचनाओं का संग्रह कर उसे सक्षम पदाधिकारियों की संज्ञान में लाया जाने लगा है।

    कोतवाली, जोगसर और बरारी थानाक्षेत्र में सुरक्षा के खास इंतजाम

    संघ प्रमुख मोहन भागवत के 21 दिसंबर की शाम भागलपुर आगमन, संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से भेंट, प्रवास के अलावा 22 दिसंबर को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। रेंज डीआइजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी अमित रंजन, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी आगमन को लेकर सुरक्षा मंत्रणा कर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोतवाली, जोगसर और बरारी थानाक्षेत्र में संघ प्रमुख के आगमन, कार्यक्रम और प्रवास को देखते हुए इन तीनों थानाक्षेत्रों में आवाजाही वाले मार्ग की किलेबंदी की जा रही है।

    पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। संघ प्रमुख के भागलपुर में होने तक उनके आवाजाही वाले मार्ग में यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिंग वरीय पुलिस अधिकारी स्वयं करेंगे। पटना विशेष शाखा के अधिकारी भी स्थानीय स्तर पर सुरक्षा में तैनात पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों से सुरक्षा संबंधी मंत्रणा करेंगे। विशेष शाखा ने इसके लिए छह पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी है। जो पटना और भागलपुर में संघ प्रमुख के रात्रि विश्राम के दौरान ड्यूटी में तैनात रहेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar News: मोहन भागवत का बिहार दौरा..., पटना एयरपोर्ट से सीधे भागलपुर होंगे रवाना; क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसी अलर्ट, ये है तैयारी

    ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A में चलेगा Nitish Kumar का सिक्का? JDU नेताओं ने कर लिया फैसला, कांग्रेस को दिया क्लियर मैसेज