Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2024: बिहार और यूपी की सीमा पर चौकसी, वीटीआर के सीमावर्ती इलाकों में गश्त करेंगे वनकर्मी

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 06:07 PM (IST)

    दीपावली के मौके पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के सीमावर्ती इलाकों में वनकर्मी विशेष गश्त करेंगे। जंगल से सटे इलाकों में आतिशबाजी न हो इसके लिए 10-10 कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। हाथियों से भी गश्त की जा रही है। वनकर्मी जंगल के अंदर व बाहरी इलाकों में भ्रमण कर शिकारियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। यूपी की सीमा पर भी चौकसी बरती जा रही है।

    Hero Image
    वीटीआर में शिकारियों पर भी रखी जा रही नजर। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, बगहा। Bihar News वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के सीमावर्ती इलाकों में दीपावली पर वनकर्मी विशेष गश्त करेंगे। दोनों वन प्रमंडलों में मानीटरिंग के लिए 10-10 कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। ये कर्मी रोस्टर के अनुसार गाड़ी से दिन से ही गश्त शुरू कर देंगे। इस दौरान देखेंगे कि जंगल से सटे इलाकों में कोई आतिशबाजी न हो। टाइगर ट्रैकर के अलावा वनकर्मी हाथी से भी गश्त कर रहे हैं। चार हाथियों से वाल्मीकिनगर रेंज के क्षेत्रों में गश्त की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनकर्मी जंगल के अंदर व बाहरी इलाकों में भ्रमण कर शिकारियों की गतिविधियों के साथ वैसे लोगों पर भी नजर रख रहे हैं जो जंगल के समीप के गांवों के रहने वाले हैं। ये जंगल के आस-पास भ्रमण कर रहे लोगों की तलाशी के साथ ही उन्हें जंगल में प्रवेश से भी रोक रहे हैं। यूपी की सीमा पर भी चौकसी बरती जा रही है ताकि दूसरे राज्यों से शिकारियों की टीम जंगल में प्रवेश न कर सके।

    छुट्टियां भी हुईं रद

    वीटीआर की सुरक्षा (Valmiki Tiger Reserve) के मद्देनजर वनकर्मियों की छुट्टियां पहले ही रद कर दी गई हैं। वनकर्मी जंगल के किनारे बसे दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को जागररूक कर रहे हैं कि वे जंगल के किनारे पटाखे न फोड़ें। इससे जानवरों को नुकसान पहुंच सकता है। जंगल में आग लग सकती है।

    मदनपुर, वाल्मीकिनगर, हरनाटांड़ व गनौली वन क्षेत्र मुख्य सड़क के किनारे है। ऐसे में वनकर्मी ग्रामीण इलाकों की सड़क पर विशेष नजर रखे हुए हैं। दीपावली में उल्लू की तस्करी तेज हो जाती है। मदनपुर क्षेत्र में उल्लुओं की संख्या अधिक है। ऐसे में कर्मियों को इस क्षेत्र में विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    वीटीआर के जंगलों में पहले से ही शोर-शराब करने पर पाबंदी लगी है। दीपावली को देखते हुए वन कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। जंगल के अंदर व बाहर पटाखा फोड़ना मना है। जंगल के अंदर पटाखा फोड़ने पर जानवर इधर-उधर भाग सकते है, इससे इंसानों को खतरा हो सकता है। नेशामणि के सीएफ, बेतिया।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर मेट्रो रेल को लेकर ताजा अपडेट, शुरू होने जा रही यह प्रक्रिया; जल्द मिलेगी खुशखबरी

    ये भी पढ़ें- बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे नकली मेवा, भागलपुर में प्रशासन ने लोगों को किया सावधान; इस तरह हो सकती है पहचान