Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला देख भड़के ग्रामीण , किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2020 12:24 AM (IST)

    बेतिया। सरकार स्वास्थ्य विभाग को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन ठीक

    स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला देख भड़के ग्रामीण , किया प्रदर्शन

    बेतिया। सरकार स्वास्थ्य विभाग को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन ठीक इसके उल्टा थरुहट क्षेत्र के सबसे अंतिम छोर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र मानपुर की दशा कुछ और बयां कर रही है। चौहट्टा पंचायत के मानपुर, पुरैनिया, चक्रसन, लौकर सहित कई दर्जनों गांवों के लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए मानपुर में लाखों की लागत से स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनाया गया। लेकिन अफसोस की बात है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा ताला ही लटका रहता है। लोगों को अन्यत्र बीस किमी या उससे ज्यादा दूरी तय कर मैनाटांड़ या नरकटियागंज जाकर लाज कराना पड़ता है। झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे रहना पड़ता है। केंद्र के बंद रहने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण मुकेश गुप्ता, अमरेश ठाकुर, इब्राहीम मियां,नेसरूल्लाह मियां, शत्रुघ्न पटेल,दीपू पटेल आदि ने बताया कि मानपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में हमेशा ताला ही लटका रहता है। कभी कभार स्वास्थ्य कर्मी आकर अपनी ड्यूटी का कोरम पूरा कर लेते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मानपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के नदारद रहने के कारण हम सबों को इलाज कराने में काफी कठिनाई होती है। चौहट्टा के मुखिया गोविद महतो ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र के सुधार के लिए मैंने कई बार प्रबंधन को लिखित सूचना दिया हूं और पंसस की बैठक में इस मुद्दे को उठाया भी हूं। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई ।वही सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार चौधरी ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें