Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिरण के शिकार का वीडियो वायरल, विभाग जांच में जुटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2020 06:12 AM (IST)

    पश्चिमी चंपारण। धनहा थाने के सेमरिया गांव में एक हिरण का शिकार कर उसके मांस का बंटवारा करने का मामला प्रकाश में आया है।

    Hero Image
    हिरण के शिकार का वीडियो वायरल, विभाग जांच में जुटा

    पश्चिमी चंपारण। धनहा थाने के सेमरिया गांव में एक हिरण का शिकार कर उसके मांस का बंटवारा करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकार से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। अब तक की जांच में पाया गया है कि गांव के कौड़ी यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा हिरण का शिकार किया गया है। इस संबंध में उक्त ग्रामीण सहित अन्य लोगों के खिलाफ वाइड लाइफ के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बगहा वन क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी डीएफओ को मिली थी। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच का आदेश दिया था। जांच में पाया गया है कि शुक्रवार को उक्त गांव में दो हिरण को ग्रामीणों ने पकड़ा था। जिसमे से एक को वन विभाग द्वारा बरामद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया जबकि दूसरे हिरण को ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया था। दूसरे हिरण का शिकार करने की वीडियो भी बनाया गया था। उसी विडियो को किसी के द्वारा वायरल कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें